
advertisement
भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan War) के बीच सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की भ्रामक खबरें और सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हुई. कभी पाकिस्तान में गृहयुद्ध होने की खबर आई तो कभी भारतीय फाइटर जेट में आग लग जाने की खबर सामने आई.
पढ़िए ऐसे ही जुड़ी कुछ भ्रामक खबरों का फैक्ट-चेक
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर भाग रहे हैं और अफरा-तफरी मची हुई है.
दावा: कुछ यूजर्स इसे ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह दावा सही नहीं है यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले का है.
वायरल वीडियो पाकिस्तान के सिंध का है जहां वकीलों और एक्टिविस्ट के विरोध के दौरान पुलिस से झड़प होती दिखाई गई है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक एयरपोर्ट बुरी तरह से तबाह हो गया है और वहां खड़े एयरप्लेन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के नूर खां एयरबेस पर हुए भारतीय हमलों के बाद का है.
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस का नहीं है बल्कि सूडान का है. वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हेलीकाप्टर बॉर्डर पार कर रहे लोगों पर हवाई हमला करता दिखाई दे रहा है.
इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है पाकिस्तान में भारतीय सेना का लड़ाकू विमान घुस गया है यह उसी का वीडियो है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो असली नहीं है बल्कि किसी एनीमेशन या गेम की मदद से बनाया गया है.वायरल वीडियो भारत-पाकिस्तान तनाव शुरू होने से पहले का है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
यह वीडियो डीपफेक (Deepfake) है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
यह लेटर फर्जी है.
हमें इस लेटर की सत्यता की पुष्टि करने के लिए कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली इसके साथ ही इसमें व्याकरण की कई गलतियां भी हैं.इसके अलावा, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी इस दावे को खारिज कर दिया है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर हवाई हमले कर दिए जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का नाम दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग चीख-पुकार कर रहे हैं और यह संभवत किसी हमले के बाद का सीन मालूम पड़ता है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है और भारत के ऑपरेशन सिंदूर में हुई स्ट्राइक के बाद की तबाही को दिखाता है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है.यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है. यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
इंटरनेट पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें एक लड़ाकू विमान को क्षतिग्रस्त दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान को नष्ट कर दिया गया है.
इसे किसने शेयर किया?: इस तस्वीर को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि यह रिपोर्ट रिपब्लिक भारत की है.
यह तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर की नहीं है बल्कि यह 2 अप्रैल 2025 को गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक साइट पर गिरे मलबे की है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)