पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वे देश की संसद में बोल रहे हैं और बता रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में पाकिस्तान की हार कैसे हुई है.
उन्होंने क्या कहा?: क्लिप में वे कहते दिख रहे हैं कि संसाधनों की कमी, राजनीतिक अलगाव और दुश्मन की ताकत की वजह से पाकिस्तान को पीछे हटना पड़ रहा है, जबकि उनकी सेना बहादुरी से लड़ रही है.
"मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि तुर्की के अलावा कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं है. न अरब मुल्क, न चीन, न ही कोई और ताकतवर मुल्क. सभी ने हमारी अपीलों को नजरअंदाज कर दिया है. मेरा दिल कहता है कि अगर यही हालात मौजूद रहे, तो पाकिस्तान जल्द ही दुश्मन के कब्ज़े में आ सकता है."
इसके बाद शहबाज शरीफ कथित तौर पर भयानक हालातों पर जोर देते हैं और अपने साथी देशवासियों से अपील करते हैं कि वे अपने देश के लिए कुर्बानी दें क्योंकि यह पाकिस्तान को बचाने का उनका आखिरी मौका है.
क्या यह सच है?: नहीं, यह वीडियो डीपफेक (Deepfake) है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वीडियो के सोर्स की पहचान करने के लिए Google Lens का इस्तेमाल करके वीडियो पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
सर्च करने पर हमें Brut India और Hindustan Times द्वारा शेयर की गई दो क्लिप मिलीं, जो दोनों ही 7 मई 2025 को अपलोड की गईं थीं.
दोनों वीडियो में शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 80 लड़ाकू विमान भेजे थे, जिनमें से पांच को पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने मार गिराया, जिसमें राफेल जेट भी शामिल थे.
पाकिस्तान की संसद में शहबाज शरीफ के संबोधन के बारे में किसी भी रिपोर्ट (लिंक यहां और यहां) में उनके द्वारा हार स्वीकार करने के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.
क्योंकि इस दावे का समर्थन करने के लिए ऐसा कोई विश्वसनीय सबूत नहीं था कि उन्होंने ये बयान दिए हैं, इसलिए हमने Hive Moderation और Contrails.ai. द्वारा एआई-जनरेटेड (AI Generated) कंटेंट डिटेक्टरों की मदद से वीडियो को चेक किया.
Hive Moderation की रिपोर्ट में कहा गया है कि क्लिप में "एआई-जनरेटेड या डीपफेक कंटेंट होने की संभावना है." इसकी संभावना 99.9 प्रतिशत बताई गई.
निष्कर्ष: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का वह वायरल वीडियो जिसमें वह हार स्वीकार करते दिख रहे हैं वह डीपफेक है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)