सोशल मीडिया पर धुंए और बादल के गुबार वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor ) के बाद मची तबाही को दिखा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है इसके साथ ही इंटरनेट पर यह वीडियो कम से कम 13 जनवरी से इंटरनेट पर मौजूद है.
इस वीडियो का भारत या पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो shayer_bano1 नाम के इंस्टाग्राम यूजर अकाउंट की पोस्ट में मिला.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Febpost नाम की इस वेबसाइट पर भी मिली जहां इसे 3 महीने पहले अपलोड किया गया था. इस वेबसाइट पर इस वीडियो को अमेरिका में उठे बवंडर (तूफान) के बाद आसमान में बिजली और तेज हवाओं का बताया गया है.
ऑपरेशन सिंदूर भारत ने 07 मई 2025 की देर रात से सुबह के बीच पूरा किया है. जबकि यह वीडियो जनवरी 2025 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हालांकि हम वीडियो के सही लोकेशन की पुष्टि नहीं कर पाए लेकिन यह साफ है की वीडियो पुराना है और इसका ऑपरेशन सिंदूर से कोई संबंध नहीं है.
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर बिजली और तूफान के पुराने वीडियो को ऑपरेशन सिन्दूर के साथ जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)