सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक हेलीकाप्टर बॉर्डर पार कर रहे लोगों पर हवाई हमला करता दिखाई दे रहा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है पाकिस्तान में भारतीय सेना का लड़ाकू विमान घुस गया है यह उसी का वीडियो है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
- यह वीडियो असली नहीं है बल्कि किसी एनीमेशन या गेम की मदद से बनाया गया है. 
- वायरल वीडियो भारत-पाकिस्तान तनाव शुरू होने से पहले का है. 
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में बॉर्डर पार कर रहे लोग असली नहीं थे बल्कि एनिमेटेड थे.
- वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि यह लोग किसी गेम के करैक्टर की तरह चल रहे थे ना की असली इंसानो की तरह. 
- इसके साथ ही हमने देखा कि यह वीडियो 25 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया है जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव 07 मई की सुबह से शुरू हुआ है. 
- इससे सम्बंधित कीवर्ड्स ढूंढने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें 06 मई की रात से पहले भारत की ओर से ऐसी किसी सैन्य कार्रवाई का जिक्र किया गया हो. 
- DGMO द्वारा की गई प्रेस ब्रीफिंग में इस तरह की किसी भी घटना का जिक्र नहीं था ना ही ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा की गई है. 
निष्कर्ष: एक एनिमेटेड वीडियो को भारतीय एयर फाॅर्स की पाकिस्तान पर की गई सैन्य कार्रवाई का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
