ADVERTISEMENTREMOVE AD

Operation Sindoor: पाकिस्तान के लड़ाकू विमान नहीं, गेम का है यह वीडियो

यह वीडियो भारत या पाकिस्तान से जुड़ा हुआ नहीं है, यह वास्तव में ARMA 3 नामक गेम का वीडियो गेम सिमुलेशन है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद बढ़े भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan) के बीच एक लड़ाकू विमान को 'रडार द्वारा मार गिराए जाने' का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान JF-17 थंडर को "भारतीय रक्षा बलों ने मार गिराया"है.

(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: यह दावा झूठा है.

  • यह वीडियो दरअसल ARMA 3 नाम के गेम का वीडियो गेम सिमुलेशन का है और यह वीडियो 30 मार्च से इंटरनेट पर मौजूद है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया जिससे हमें कई पुरानी पोस्ट मिलीं.

  • यही वीडियो इंस्टाग्राम पर 30 मार्च 2025 और 20 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया था, जो ऑपरेशन सिंदूर से पहले का है.

  • हालांकि, पोस्ट में इस वीडियो के बारे में कोई कॉन्टेक्स्ट नहीं बताया गया है.

  • यह भी ध्यान रखना जरुरी है कि ये वीडियो बहुत साफ हैं, जिससे पता चलता है कि यह वीडियो गेम का दृश्य हो सकता है, न कि असली फुटेज.

  • हमने वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी पाने की कोशिश की और Google पर इससे मिलते-जुलते कीवर्ड सर्च किए जिसमें हमें ARMA 3 वीडियो गेम के बारे में कई वीडियो मिले.

  • इन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है. इसके साथ ही हमने यह भी देखा कि इसी तरह के रडार एकदम इसी तरह से जेट को शूट कर रहे हैं.

  • इन वीडियो में बताया गया है कि ARMA 3 में 'एंटी-एयर सिस्टम - मिल-सिम' ('Anti-Air System - Mil-Sim in ARMA 3) द्वारा लड़ाकू विमानों को नीचे गिराया जा रहा है.

निष्कर्ष: वीडियो गेम के सिमुलेशन को इसे इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को गिराते हुए दिखाया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×