सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर भाग रहे हैं और अफरा-तफरी मची हुई है.
दावा: कुछ यूजर्स इसे ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह दावा सही नहीं है यह वीडियो ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले का है.
वायरल वीडियो पाकिस्तान के सिंध का है जहां वकीलों और एक्टिविस्ट के विरोध के दौरान पुलिस से झड़प होती दिखाई गई है.
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विरोध-प्रदर्शन सिंधु नदी पर नहरें बनने की विरोध में था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो अजहर चढार नाम के पाकिस्तानी पत्रकार के फेसबुज पेज पर पर मिला.
यह वीडियो इस फेसबुक पेज पर 27 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था जबकि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत 07 मई से की गई है.
वीडियो की डिटेल में लिखा है कि, "इस वीडियो को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मल्हेर में वकीलों और एक्टिविस्ट की सिंध पुलिस के साथ झड़प को दिखाया गया था."
एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार के फेसबुक पेज पर यह वीडियो 28 अप्रैल को अपलोड की गई थी जहां इसे सिंधु नदी पर नहरें बनने की विरोध में प्रदर्शन का बताया गया था.
अन्य पाकिस्तानी यूजर्स ने भी इस वीडियो को इसी डिटेल के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं: "पाकिस्तान.. में गृहयुद्ध.. शुरू हो चुका है. " यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें भारत, पाकिस्तान या अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो पाकिस्तान में गृहयुद्ध शुरू होने की पुष्टि करती हो.
हालांकि हमें 29 अप्रैल की News9 की यह वीडियो रिपोर्ट जरूर मिली जिसमें चोलिस्तान नहर परियोजना के खिलाफ सिंध में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बारे में बताया गया था.
निष्कर्ष: पाकिस्तान के सिंध में प्रदर्शन के पुराने वीडियो को पाकिस्तान में गृहयुद्ध होने के भ्रामक दावे का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)