ADVERTISEMENTREMOVE AD

Operation Sindoor में नष्ट हुए भारतीय जेट की नहीं है यह तस्वीरें

यह तस्वीर पुरानी है और अप्रैल 2025 गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की है.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

इंटरनेट पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें एक लड़ाकू विमान को क्षतिग्रस्त दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के जगुआर लड़ाकू विमान को नष्ट कर दिया गया है.

इसे किसने शेयर किया?: इस तस्वीर को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि यह रिपोर्ट रिपब्लिक भारत की है.

  • इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    (Source: X/Screenshot)

(इसी तरह के दावे करने वाले अन्य पोस्ट के अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. )

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है ?: यह तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर की नहीं है बल्कि यह 2 अप्रैल 2025 को गुजरात में जगुआर लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक साइट पर गिरे मलबे की है.

  • वीडियो में ऑडियो को एडिट करके पुराने फुटेज में जोड़ा गया है. टिकर को भी एडिट किया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने Google Lens का इस्तेमाल करके फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया, जिससे हमें 3 अप्रैल 2025 को शेयर की गई कई पुरानी रिपोर्ट मिलीं.

  • India Today की रिपोर्ट में Republic Bharat के न्यूज बुलेटिन में दिखाई गई वही तस्वीर थी और इसमें कहा गया था कि यह तस्वीर भारतीय वायु सेना (IAF) के कर्मियों और स्थानीय लोगों को 2 अप्रैल 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुए IAF के जगुआर फाइटर जेट के मलबे के पास दिखाती है.

  • रिपोर्ट में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) को भी तस्वीर का श्रेय दिया गया है.

इस जानकारी के साथ यही तस्वीर ABP लाइव और Times Of India ने भी शेयर की है.

हमने दूसरी तस्वीर के लिए गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया, जिसमें क्षतिग्रस्त जेट के पास खड़े किसी भी भारतीय वायुसेना के जवान को नहीं दिखाया गया है.

  • नतीजे में उसी तस्वीर के साथ यह पुरानी रिपोर्टें मिलीं.

  • Indian Express और India Today में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर 2 अप्रैल 2025 को गुजरात में जगुआर फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल पर पड़े मलबे को दिखाती है.

रिपब्लिक की पुरानी रिपोर्ट एडिट की गई:

हमें रिपब्लिक भारत की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसे 2 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसमें जामनगर में हुई दुर्घटना के बारे में बताया गया था.

  • क्लिप से पता चला कि यह रिपोर्ट हालिया नहीं है बल्कि पुरानी वीडियो रिपोर्ट को फर्जी वॉयसओवर और टिकर टेक्स्ट का इस्तेमाल करके एडिट किया गया है.

  • इसके सिवा रिपब्लिक भारत पर ऐसी कोई हालिया रिपोर्ट नहीं मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अधिक जानकारी: भारतीय वायुसेना ने बुधवार, 7 मई को सुबह-सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया.

  • इसका टारगेट पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना था.

  • यह ऑपरेशन 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद किया गया है.

निष्कर्ष: क्षतिग्रस्त लड़ाकू विमान की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और यूजर्स इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ रहे हैं.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×