ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव लगभग खत्म हो चुका है लेकिन इससे जुड़ी भ्रामक खबरें और दावे सोशल मीडिया पर अभी भी वायरल हो रहे हैं. मणिपुर से लेकर तमिल नाडु तक के बारे में इस हफ्ते भ्रामक और फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं हैं. इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही कुछ भ्रामक दावों का हमने फैक्ट-चेक किया है. पढ़िए इस हफ्ते वायरल हुईं ऐसी खबरों का फैक्ट-चेक.
म्यंनमार में जब्त किए गए हथियारों का वीडियो मणिपुर का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर हथियारों की बड़ी खेप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मणिपुर में उग्रवादियों से भारतीय सेना ने हथियारों का एक बहुत बड़ा जखीरा और नकदी बरामद की है.
यह दावा सही नहीं है.इस वीडियो का मणिपुर से कोई संबंध नहीं है यह वीडियो म्यांमार में बर्मा नेशनल रिवोल्यूशनरी आर्मी (BNRA) द्वारा हथियारों की जब्ती की घटना को दिखाता है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें
कन्हैया कुमार पर हुए हमले का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कन्हैया पर हमला करते हुए देखे जा सकते हैं. इस पोस्ट को हालिया घटना बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है. यह वीडियो मई 2024 में हुए दिल्ली लोक सभा चुनावों के समय का है जब चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला किया गया था.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें
खुद को आग लगाते SP नेता का पुराना वीडियो भ्रामक दावों के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक बीच सड़क पर खड़ा है और उसके कपड़ों में आग लग जाती है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में समाजवादी पार्टी से जुड़ा यह शख्स पीएम मोदी का पुतला जलाने जा रहे थे और यह खुद ही आग के हवाले हो गए.
नहीं, यह दावा भ्रामक है.वीडियो में नजर आ रहे समाजवादी पार्टी के नेता पीएम मोदी के पुतले को नहीं बल्कि खुदखुशी की कोशिश करते हुए जल गए थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
भारत का झंडा जलाते लोगों का यह वीडियो तमिलनाडु नहीं पाकिस्तान का है
पाकिस्तान में जलाए गए भारतीय झंडे और पीएम मोदी की तस्वीर की घटना को भारत के तमिलनाडु का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
पाकिस्तान के किराना हिल्स में लगी आग का नहीं है यह वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ों के पास धमाके हो रहे हैं और आग की लपटें उठ रहीं हैं.
दावा: इस पोस्ट को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो भारतीय स्ट्राइक्स में नष्ट हुई पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट्स को दिखाता है जो पाकिस्तान के किराना हिल्स में मौजूद है.
यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो पाकिस्तान के किराना हिल्स का नहीं है.इंटरनेट पर मौजूद 10 साल पुराने वीडियो को हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव से जोड़कर पाकिस्तान के किराना हिल्स का बताकर शेयर किया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी का पुराना वीडियो ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर वायरल
भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच पनपे तनाव के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि "पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को रेडिएशन के संपर्क में आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया."
यह वीडियो हालिया नहीं पुराना है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फवाद चौधरी जमानत मिलने के बाद दोबारा गिरफ्तारी से बचने के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में वापस भाग रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
ऑपरेशन सिंदूर में नहीं शहीद हुईं किरण शेखावत, वायरल दावा गलत
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और दोनों ओर से हुए हमलों के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की जा रही है. जिसमें लिखा है कि शहीद महिला अफसर किरण शेखावत केवल 27 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हुई.
दावा: इस पोस्ट को हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर किया जा रहा है, जिससे यह लगता है कि यह अफसर हाल ही में शहीद हुईं हो.
पहली भारतीय महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की शहादत की पुरानी खबर को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)