सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पहाड़ों के पास धमाके हो रहे हैं और आग की लपटें उठ रहीं हैं.
दावा: इस पोस्ट को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो भारतीय स्ट्राइक्स में नष्ट हुई पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट्स को दिखाता है जो पाकिस्तान के किराना हिल्स में मौजूद है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो पाकिस्तान के किराना हिल्स का नहीं है.
वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 10 साल पुराना है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो इस फेसबुक पोस्ट पर मिला जिसे 11 मई 2015 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था - "NYR | नुकूम पर्वत विस्फोटों के बारे में अधिक जानकारी." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Daily Motion नाम की वेबसाइट पर मिला जिसे 2015 में अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था - यमन के सना में एक और भीषण विस्फोट और शॉकवेव. (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद)
Al Jazeera में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक, "यमन की राजधानी में सऊदी अरब के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में हौथी लड़ाकों के संदिग्ध हथियार अड्डे को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 46 लोग मारे गए थे."
यह वीडियो यूट्यूब पर भी 10 साल पहले से मौजूद है.
हालांकि, किसी भी न्यूज रिपोर्ट में इस वीडियो के मेल नहीं खा पाने से हम इस वीडियो की लोकेशन की पुष्टि स्वतंत्र रूप से नहीं करे पाए, लेकिन यह साफ है कि यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 10 साल पुराना है.
इसके साथ ही इस वीडियो का हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव से कोई संबंध नहीं है.
निष्कर्ष: इंटरनेट पर मौजूद 10 साल पुराने वीडियो को हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव से जोड़कर पाकिस्तान के किराना हिल्स का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)