सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कन्हैया पर हमला करते हुए देखे जा सकते हैं.
दावा: इस पोस्ट को हालिया घटना बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
यह वीडियो मई 2024 में हुए दिल्ली लोक सभा चुनावों के समय का है जब चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला किया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें ABP Live की यह न्यूज रिपोर्ट मिली.
ABP न्यूज में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर 17 मई 2024 को उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान उस समय हमला हुआ था जब एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उन्हें माला पहनाने के बहाने अचानक थप्पड़ मार दिया था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे संबधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए जिसमें हमें यही वीडियो Buzzpedia नाम के इस फेसबुक पेज पर मिली, जिसे 18 मई को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था - "उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर माला पहनाने का नाटक कर रहे लोगों ने हमला कर दिया." (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद )
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स: हमारी सर्च में हमें News24 की इस वीडियो रिपोर्ट में भी कन्हैया के उपर हुए हमले के वीडियो मिले. इस रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला दक्ष चौधरी बीजेपी का समर्थक माना जाता है. दक्ष चौधरी के खिलाफ इससे पहले भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोपों में शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं.
हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो कन्हैया कुमार पर हुए किसी हालिया हमले के बारे में हो.
निष्कर्ष: लोक सभा चुनाव 2024 में कन्हैया कुमार पर हुए हमले के वीडियो को हालिया बताकर सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)