इजरायल-ईरान के बीच तनाव 13 जून 2025 को शुरू हुआ था, जो 12 दिन चलने के बाद 24 जून 2025 को खत्म हो गया. इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों देशों से अलग-अलग तरह के वीडियो और दावे शेयर किए गए. ऐसे में कुछ पुराने वीडियो इजरायल-ईरान युद्ध के बताकर शेयर किए गए. इसके साथ हुए कुछ भ्रामक और गलत दावे भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए.
ऐसे ही वायरल हुए कुछ भ्रामक दावों का हमने फैक्ट-चेक किया है.
इजरायल के गृह मंत्रालय में लगी आग का नहीं तजाकिस्तान का है यह वीडियो
ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान एक बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल के गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को मिसाइल से उड़ा दिया है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो इजरायल का नहीं है बल्कि तजाकिस्तान के खुजांद का है. इस वीडियो का ईरान-इजरायल युद्ध से कोई संबंध नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
इजरायल-ईरान युद्ध का नहीं Space X के राकेट लॉन्च का है यह वीडियो
ईरान-इजरायल के बीच 12 दिन चले युद्ध के बाद 24 जून को युद्धविराम की घोषणा हो चुकी है. दोनों देशों के बीच 12 दिन लगातार हमले होते रहे जिसमें दोनों देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में दोनों देशों की ओर से युद्ध के के वीडियो सामने आए जिनमें से कुछ भ्रामक और गलत थे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक राकेट लांच होते हुए देखा जा सकता है.
इस वीडियो को इजरायल-ईरान युद्ध और जॉर्डन से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि इजरायल-ईरान युद्ध से पहले की है. इजरायल-ईरान युद्ध की शुरुआत 13 जून 2025 से हुई है जबकि यह वीडियो नवंबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
ईरान पर हमले में न US का B-2 लड़ाकू विमान गिरा, न ये फोटो असली है
सोशल मीडिया पर जमींदोज दिख रहे एक बड़े विमान की फोटो वायरल है. फोटो को हाल में ईरान पर हुए अमेरिकी हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावा: 21 जून की देर रात को अमेरिका ने ईरान की परमाणु साइट्स पर हमले किए. फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये B-2 विमान है, जिसे ईरान ने जवाबी हमले में मार गिराया.
नहीं वायरल फोटो असली नहीं बल्कि AI से बनाई गई है. इसके अलावा ईरान पर अमेरिकी हमले और ईरान के जवाबी एक्शन को लेकर ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि इस दौरान अमेरिकी विमान को नुकसान पहुंचा.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल युद्ध से जोड़कर वायरल
इजरायल-ईरान युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग में से आग की लपटें और धुंए का गुबार उठ रहा है.
दावा: इस पोस्ट को इजरायल-ईरान युद्ध से जोड़कर तेल अवीव का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो तेल अवीव की नहीं है बल्कि इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्डशायर का है. वायरल वीडियो का इजरायल-ईरान युद्ध से कोई संबंध नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
Israel Iran War से जोड़कर वायरल ये वीडियो 3 साल पुराना है
ईरान - इजरायल के बीच हुए हालिया टकराव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया कै कैमरों के बीच कुछ लोगों में काफी तीखी बहस हो रही है. वीडियो को इजरायल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
दावा : वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि जब एक आम इजरायली ने इजरायल सरकार के एक मंत्री से सवाल किया कि 'तुम लोगों ने ईरान को उकसाया ही क्यों था?', तो जवाब में इजरायल के मंत्री ने कहा - 'हमें उनकी मिसाइल ताकत का अंदाजा नहीं था'.
वायरल वीडियो मार्च 2022 से इंटरनेट पर है. इसका इजरायल और ईरान के बीच हुए हालिया टकराव से कोई संबंध नहीं है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
इजरायल की सेना से भिड़ते लोगों का यह वीडियो हालिया नहीं पुराना है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा जिसमें देखा जा सकता है इजरायल के कुछ लोग वहां की सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके रास्ते में आने को कोशिश कर रहे हैं.
दावा: इस पोस्ट को हालिया ईरान-इजरायल युद्ध के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि नवंबर 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)