ईरान-इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान एक बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल के गृह मंत्रालय की बिल्डिंग को मिसाइल से उड़ा दिया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो इजरायल का नहीं है बल्कि तजाकिस्तान के खुजांद का है.
इस वीडियो का ईरान-इजरायल युद्ध से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो AsiaPlus नाम की इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिला.
रशियन भाषा में लिखी जानकारी के मुताबिक यह घटना तजाकिस्तान के खुजांद की है जहां यक्कासरॉय रेस्तरां (तेमुरमालिक) में आग लग गई थी.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए हमारी सर्च में हमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य तजाकिस्तान की न्यूज एजेंसी Avesta.tj के यूट्यूब चैनल पर मिले जिसकी डिटेल में लिखा था - "खुजांद में रेस्टोरेंट «यक्कासरोय» में आग - आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया." (रशियन भाषा से अंग्रेजी, अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )
इसके सिवा हमें रशियन न्यूज वेबसाइट Sputnik की इस न्यूज रिपोर्ट के बारे में इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी मिली.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, "19 जून की शाम को खुजंद में यक्कासरोय (फैमिली) रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई, जिसे पहले तेमुरमालिक के नाम से जाना जाता था. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इमारत लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. "
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें तजाकिस्तान की न्यूज एजेंसी AsiaPlus के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीरें मिलीं.
निष्कर्ष: तजाकिस्तान के खुजंद के रेस्तरां में लगी आग को इजरायल के गृह मंत्रालय में इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान लगी आग का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)