ईरान - इजरायल के बीच हुए हालिया टकराव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया कै कैमरों के बीच कुछ लोगों में काफी तीखी बहस हो रही है. वीडियो को इजरायल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
दावा : वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि जब एक आम इजरायली ने इजरायल सरकार के एक मंत्री से सवाल किया कि 'तुम लोगों ने ईरान को उकसाया ही क्यों था?', तो जवाब में इजरायल के मंत्री ने कहा - 'हमें उनकी मिसाइल ताकत का अंदाजा नहीं था'.
यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें
क्या ये सच है ? : वायरल वीडियो मार्च 2022 से इंटरनेट पर है. इसका इजरायल और ईरान के बीच हुए हालिया टकराव से कोई संबंध नहीं है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें न्यूज वेबसाइट The Times of Israel की रिपोर्ट में इसी वीडियो का एक विजुअल मिला. मं
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ये वीडियो इजरायल के हाडेरा शहर में हुए एक हमले के बाद का है. घटना वाली जगह पर ही कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें दक्षिणपंथी नेता इतामार बेन ग्विर भी शामिल थे. तभी मौके पर इजरायल के आंतरिक रक्षा मंत्री ओमर बरलेव पहुंचे और मीडियाकर्मियों को बयान देने लगे.
दक्षिणपंथी नेता बेन ग्विर ने मंत्री के बयान के बीच में चिल्लाते हुए कहा कि ''तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम अब तक के सबसे बेकार मंत्री हो.'' इसके बाद दोनों के बीच बहस बढ़ने लगी, तो सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को अलग किया.
इजरायल के एक अन्य न्यूज प्लेटफॉर्म के X अकाउंट से भी इसी घटना का एक दूसरे एंगल से लिया गया वीडियो पोस्ट हुआ था.
निष्कर्ष : 2022 के वीडियो को इजरायल - ईरान के हालिया युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)