ईरान-इजरायल के बीच 12 दिन चले युद्ध के बाद 24 जून को युद्धविराम की घोषणा हो चुकी है. दोनों देशों के बीच 12 दिन लगातार हमले होते रहे जिसमें दोनों देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में दोनों देशों की ओर से युद्ध के के वीडियो सामने आए जिनमें से कुछ भ्रामक और गलत थे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक राकेट लांच होते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इस वीडियो को इजरायल-ईरान युद्ध और जॉर्डन से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि इजरायल-ईरान युद्ध से पहले की है.
इजरायल-ईरान युद्ध की शुरुआत 13 जून 2025 से हुई है जबकि यह वीडियो नवंबर 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.
वायरल वीडियो Space X के Starship launch का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो galaxyaffect नाम के इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली.
इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो 19 नवंबर 2023 को अपलोड किया गया था.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था - "ऑडियो सुनिए!!! यह बॉर्डर के मैक्सिकन साइड से स्टारशिप लॉन्च का सीन है.
इसके सिवा हमें यही वीडियो ViralHog नाम के इस यूट्यूब अकाउंट पर मिला जिसे 25 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के टाइटल में लिखा था - "दर्शकों ने मैक्सिको से स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट लॉच देखा "
इस वीडियो में लाइव लांच और इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे LIVE विजुअल्स देखे जा सकते हैं.
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च करने पर हमने पाया कि एक Reddit यूजर ने इस पोस्ट में इस वीडियो को अपलोड किया था और बताया था कि, "मेक्सिको से स्टारशिप लॉन्च का यह दृश्य अविश्वसनीय है. " (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद )
Space X लांच के सभी वीडियो इसके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यहां देखें जा सकते हैं.
हालांकि हम इस वीडियो की लोकेशन की सही पुष्टि नहीं कर पाए लेकिन हमारी पड़ताल में यह साफ है कि यह वीडियो दो साल से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हालिया ईरान-इजरायल युद्ध से कोई संबंध नहीं है.
The Hindu में छपी इस न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल-ईरान युद्ध की शुरुआत 13 जून 2025 से हुई है.
निष्कर्ष: Space X के स्टारलॉन्च के पुराने वीडियो को हालिया बताकर ईरान-इजरायल युद्ध से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)