सोशल मीडिया पर जमींदोज दिख रहे एक बड़े विमान की फोटो वायरल है. फोटो को हाल में ईरान पर हुए अमेरिकी हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
दावा : 21 जून की देर रात को अमेरिका ने ईरान की परमाणु साइट्स पर हमले किए. फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये B-2 विमान है, जिसे ईरान ने जवाबी हमले में मार गिराया.
क्या ये सच है ? : नहीं वायरल फोटो असली नहीं बल्कि AI से बनाई गई है. इसके अलावा ईरान पर अमेरिकी हमले और ईरान के जवाबी एक्शन को लेकर ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि इस दौरान अमेरिकी विमान को नुकसान पहुंचा.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : सबसे पहले ये जानते हैं कि ईरान द्वारा अमेरिकी विमान गिराए जाने के दावे में कितनी सच्चाई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 22 जून की सुबह दिए इस बयान में उन्होंने कहा है कि हमले के बाद सारे लड़ाकू विमान ईरान के हवाई क्षेत्र से वापस लौट आए.
हमें ईरान का भी ऐसा कोई बयान नहीं मिला, जिसमें ये दावा किया गया हो कि ईरान ने अमेरिका विमान को मार गिराया है.
ईरानी सरकार के ऑफिशियल हैंडल से 24 जून को हुए इस X पोस्ट में कहा है कि उनकी तरफ से जवाबी एक्शन के तौर पर कतर में स्थित अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया गया है.
हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि होती हो.
वायरल फोटो कहां की है ? : वायरल फोटो हमें किसी भी विश्वसनीय सोर्स पर नहीं मिली. फोटो को AI पहचानने वाले टूल Sight Engine पर अपलोड करने पर टूल ने बताया कि इसके AI से बने होने की 96% संभावना है.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि वायरल फोटो ईरानी सेना द्वारा मार गिराए गए अमेरिकी विमान की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)