इजरायल-ईरान युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग में से आग की लपटें और धुंए का गुबार उठ रहा है.
दावा: इस पोस्ट को इजरायल-ईरान युद्ध से जोड़कर तेल अवीव का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो तेल अवीव की नहीं है बल्कि इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्डशायर का है.
वायरल वीडियो का इजरायल-ईरान युद्ध से कोई संबंध नहीं है, वीडियो उससे पहले का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो The Subtitle Guy नाम के इस यूट्यूब चैनल पर मिला जिसके टाइटल में लिखा था - "इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्डशायर के कोवेंट्री में हेनले कॉलेज की बंद पड़ी इमारत में भीषण आग."
इस चैनल पर यह वीडियो 30 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था.
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत 13 जून 2025 को हुई थी जबकि यह वीडियो उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए हमारी सर्च में हमें The Sun नाम की इस न्यूज वेबसाइट पर यह फोटो स्टोरी मिली जिसमें वायरल वीडियो जैसे ही दृश्य थे.
यह रिपोर्ट 30 अप्रैल 2025 को पब्लिश की गई थी और इसका टाइटल था - "भीषण आग ने BBC की फिल्म लोकेशन के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले खाली कॉलेज को अपनी चपेट में ले लिया, शहर भर में काले धुएं का गुबार देखा गया."
इसके सिवा यही वीडियो हमें Scarcity News नाम के इस प्रीमियम अकाउंट पर मिली जिसके टाइटल में लिखा था - "कोवेंट्री में कल एक खाली कॉलेज को जला दिए जाने के बाद दो किशोरों को आगजनी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. "
इस वीडियो को 01 मई 2025 को पोस्ट किया गया था.
निष्कर्ष: इंग्लैंड के एक खाली कॉलेज में लगी आग के पुराने वीडियो को इजरायल के तेल अवीव का बताकर भ्रामक दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)