advertisement
अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash) में हुए विमान दुर्घटना को लेकर इस हफ्ते कई तरह के भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके सिवा बीते हफ्ते पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक के बारे में भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई.
हमने इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही कुछ भ्रामक दावों का हमने फैक्ट-चेक किया है.
अहमदाबाद (Ahmedabad ) में हुए विमान हादसे के बाद इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की जा रहीं है जिनका 12 जून को हुए विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है.
इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
यह सभी तस्वीरें हालिया नहीं है बल्कि पुरानी है इनका अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है. हमने इन सभी तस्वीरों का अलग-अलग फैक्ट-चेक किया है.
आप हमारी रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया (Air India) का एक विमान क्रैश (Ahmedabad Air Plane Crash Video ) हो गया है, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे एक हवाई जहाज के अंदर बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया है, लेकिन इस वीडियो के अंत में अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है.
वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह एयर इंडिया के विमान के अंदर से एक यात्री द्वारा शेयर की गई फेसबुक लाइव स्ट्रीम है जो 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए प्लेन में बैठकर की गई है.
242 लोगों को लेकर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एयर इंडिया की फ्लाइट 171 - बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर - दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी.
यह वीडियो अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की नहीं है. यह वीडियो जनवरी 2023 का है और नेपाल में हुई एक अलग विमान दुर्घटना का है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म बोलता हिंदुस्तान के बताए जा रहे एक ग्राफिक को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बदले में बिजनेसमैन गौतम अडानी के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग की थी.
ग्राफिक में क्या है ? : इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से कहा गया है, "युद्ध विराम के बदले में अडानी के खिलाफ सभी मामले और गिरफ्तारी वारंट वापस लेने की मांग की गई थी."
वायरल ग्राफिक के साथ छेड़छाड़ की गई है. ऐसा कोई सबूत नहीं है जो इस दावे को साबित कर सके कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा बयान दिया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में राहुल कहते दिख रहे हैं ''तेलंगाना में जो भी कॉन्ट्रेक्ट सरकार देती है, सारे के सारे कॉन्ट्रेक्ट्स 5% लोगों को मिलते हैं. उसमें न कोई दलित है, न आदिवासी है, न कोई पिछड़े वर्ग का व्यक्ति है. ये सच्चाई है.''
दावा : इस वीडियो क्लिप को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्य पर ही जातिवाद का आरोप लगा रहे हैं.
राहुल गांधी के भाषण का अधूरा हिस्सा, अधूरे संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के भोपाल का है, जहां राहुल गांधी कांग्रेस संगठन से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करने गए थे.
पूरी पड़तल यहां पढ़ें.
आग और धुएं के बीच भागते लोगों का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें भारतीय सेना LOC के उस पार पाकिस्तानी (Pakistan) चौकियों को ध्वस्त करती दिख रही है.
यह वीडियो कम से कम मई 2023 से इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिससे साफ होता है कि ये वीडियो भारत - पाक के बीच चल रहे हालिया टकराव का नहीं है. वीडियो में कथित तौर पर पाकिस्तान में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी गोलाबारी होती दिख रही है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)