ADVERTISEMENTREMOVE AD

Air India Crash: अहमदाबाद विमान हादसे की नहीं है यह वायरल तस्वीरें

यह सभी तस्वीरें अहमदाबाद विमान हादसे से पहले की हैं

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

अहमदाबाद (Ahmedabad ) में हुए विमान हादसे के बाद इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी शेयर की जा रहीं है जिनका 12 जून को हुए विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है.

  • इस पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

    (सोर्स - स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई ?

पहली तस्वीर:

वायरल पोस्ट में नजर आ रही AIR India के दुर्घटनाग्रस्त विमान की इस तस्वीर का अहमदाबाद विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है. यह तस्वीर 2020 की है जब केरल के  कोझिकोड में Air India का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही तस्वीर Live Mint, The Quint और 2020 की अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में यह तस्वीर मिली.

  • इन रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई से 190 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (IX-1344) शुक्रवार, 07 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी.

  • इसके सिवा हमें तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की इस X पोस्ट में भी यह तस्वीरें मिली जिन्हें Aug 8, 2020 को पोस्ट किया गया था.

दूसरी तस्वीर :

वायरल तस्वीरों में नजर आ रही यह तस्वीर भी पुरानी है और 11 अगस्त 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है. यह भी केरल के कोझिकोड की तस्वीर है. LiveMint, Economic Times, CNN World की न्यूज रिपोर्ट्स में इस तस्वीर को देखा जा सकता है.

इन रिपोर्ट के मुताबिक 07 अगस्त 2020 को दुबई-कोझिकोड एयर इंडिया का विमान 191 यात्रियों के साथ करिपुर हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया था. अधिकारी ने बताया था कि विमान भारी बारिश के बीच उतरते समय रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा था. यह तस्वीर भी उसी हादसे की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरी तस्वीर :

अहमदाबाद हादसे को लेकर एक अन्य तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसका अहमदाबाद विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है बल्कि यह तस्वीर साउथ कोरिया में हुए विमान हादसे की है.

हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल तस्वीर पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही फोटो तस्वीरों का संग्रह करने वाली वेबसाइट Alamy पर मिली जिसमें इस तस्वीर को 24 दिसम्बर 2024 का बताया गया था.

  • इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "दक्षिण कोरिया के मुआन में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री विमान के मलबे के पास अग्निशमन कर्मी और बचाव दल के सदस्य काम करते हुए. रविवार, 29 दिसंबर, 2024. (एपी फोटो/आह्न यंग-जून)"

  • इसके सिवा यह तस्वीर हमें Economic Times और CNN World की इन न्यूज रिपोर्ट्स में मिली. इस रिपोर्ट्स में छपी जानकारी के मुताबिक बैंकॉक से दक्षिण कोरिया जा रहा जेजू एयर का विमान रविवार को लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें 181 लोग सवार थे और 179 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि मलबे से सिर्फ दो लोग जिंदा बच पाए थे. विमान बैंकॉक, थाईलैंड से दक्षिण कोरिया के मुआन काउंटी के लिए उड़ान भर रहा था, जो राजधानी सियोल से लगभग 288 किलोमीटर (180 मील) दक्षिण-पश्चिम में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहमदाबाद विमान हादसे की जानकारी: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य थे, 12 जून, 2025 दोपहर को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल थे. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×