ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया क्रैश: बांसवाड़ा के 5 लोगों की मौत, लंदन शिफ्ट हो रहा था परिवार

Air India Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे, जिसमें से 241 की मौत हो गई.

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई. विमान में सवार 242 लोगों में राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले 5 लोग भी थे. ये पांचों लोग एक ही परिवार के थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई है. जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव ने इसकी पुष्टि की है.

कलेक्टर यादव ने बताया, "बांसवाड़ा का एक परिवार के 5 सदस्यों की मौत हुई है. पति-पत्नी दोनों डॉक्टर थे. उनके तीन बच्चे भी फ्लाइट में उनके साथ थे. पति पहले से लंदन में नौकरी कर रहे थे, पत्नी भी AIIMS से इस्तीफा देकर नौकरी के लिए लंदन जा रही थी."

डॉ. कौमी व्यास, उनके पति प्रतीक जोशी और तीन बच्चे- मिराया जोशी, प्रद्युत जोशी और नकुल जोशी- जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने के लिए लंदन जा रहे थे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रद्युत और नकुल ट्विन्स थे.

विमान में सवार प्रतीक जोशी ने परिवार के साथ एक सेल्फी ली, जिसमें परिवार के पांचों सदस्य मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. प्रतीक जोशी और उनकी पत्नी कौमी व्यास एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं, जबकि तीनों बच्चे दूसरी तरफ की सीट पर बैठे दिख रहे हैं और सभी मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कौमी व्यास ने अपने परिवार के विमान में चढ़ते ही सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी.

प्रतीक जोशी अपनी पत्नी और तीन बच्चों को हमेशा के लिए अपने साथ लंदन लेकर जा रहे थे. परिवार एक नई जिंदगी शुरू करने जा रहा था, लेकिन विमान हादसे में सभी की मौत हो गई.

कलेक्टर यादव ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों से उनकी बात हुई है. परिवार के अन्य लोग अभी अहमदाबाद में है. वे इन्हें छोड़ने के लिए वहां गए थे. "स्थानीय प्रशासन से परिवार वालों का संपर्क करवा दिया गया है. जिससे की पार्थिव शरीर जल्द से जल्द लाया जा सके."

इसके साथ ही कलेक्टर यादव ने बताया कि डीएनए की रिपोर्ट आने में करीब 72 घंटे का समय लगेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के 11 लोगों की मौत

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि हादसे में प्रदेश के 11 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा, "अहमदाबाद विमान हादसे में राजस्थान के 11 नागरिकों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मैं दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें."

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में राजस्थान के निवासियों सहित अनेक नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. राजस्थान सरकार संबंधित अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है और इस दु:ख की घड़ी में मृतकों के परिजनों एवं घायल नागरिकों के साथ पूर्ण तत्परता के साथ खड़ी है."

टेकऑफ के तुरंत बाद हादसा

गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हादसे का शिकार हो गई. घटना स्थल से आई तस्वीरों से पता चलता है कि विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत से टकराई और क्रैश हो गई. विमान का पिछला हिस्सा टूटकर हॉस्टल बिल्डिंग में फंस गया था. हादसे के दौरान इतना तेज धमका हुआ कि आसमान में धुएं का गुबार छा गया.

इस बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. जिसमें से 241 लोगों की मौत हो गई है. सिर्फ एक यात्री की जान बची है.

टाटा ग्रुप ने हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. साथ ही घायल यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा. इसके अलावा, अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल को फिर से बनाने में भी टाटा ग्रुप मदद करेगा. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×