ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया हादसा: एयरलाइन ने की 241 लोगों की मौत की पुष्टि, 1 यात्री जिंदा बचा

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के विमान में यात्रियों और क्रू मेंबर्स को मिलाकर 242 लोग सवार थे.

Updated
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में 241 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ 1 यात्री जिंदा बचा है. एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमें यह बताते हुए खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है. एकमात्र जीवित व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है."

गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली उड़ान संख्या AI171 क्रैश हो गया था. इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हो गई है. गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "हमारे नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी भी इसी फ्लाइट से अपने परिवार से मिलने जा रहे थे. वह भी इस हादसे का शिकार हुए हैं. भगवान उनकी आत्मा का शांति दे."

एयर इंडिया ने बताया कि अहमदाबाद से दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर रवाना हुए बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. विमान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने किया घटना स्थल का दौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार, 13 जून को घटनास्थल का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल पहुंचकर विमान में सवार एकमात्र बचे यात्री से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. तबाही का मंजर दुखद है. अधिकारियों और टीमों से मुलाकात की जो घटना के बाद अथक परिश्रम कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है."

इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे में बचे यात्री से मुलाकात की थी. मीडिया से बातचीत में शाह ने कहा, "1 यात्री के बचने का अच्छा समाचार मिला है. मैं उनको मिलकर आया हूं. मृत्यु का आकड़ा DNA परीक्षण और यात्रियों की पहचान के बाद ही अधिकृत रूप से जारी होगा."

"विमान में सवा लाख लीटर ईंधन था. जिससे तापमान इतना ऊंचा हो गया कि किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला. सभी यात्रियों के शव को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. जितने यात्रियों के परिजन पहुंच गए हैं उनका DNA लेने का काम भी 2-3 घंटे में पूरा हो जाएगा. जिनके परिजन विदेश में हैं उनको सूचित कर दिया गया है."

कैसे हुआ हादसा?

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू मेंबर थे. विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे.

हादसे के बाद जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उसके आधार पर कहा जा रहा है कि विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स के हॉस्टल से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान का एक हिस्सा हॉस्टल की बिल्डिंग में अटक गया. वहीं बैक व्हील बिल्डिंग की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया.

  • 01/04

    एयर इंडिया विमान हादसे के बाद की तस्वीर.

    (फोटो: X/ @CISFHQrs)

  • 02/04

    एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद CISF के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे.

    (फोटो: X/ @CISFHQrs)

  • 03/04

    मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है.

    (फोटो: X/ @CISFHQrs)

  • 04/04

    हादसे की शिकार फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी.

    (फोटो: X/ @CISFHQrs)

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के मुताबिक, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST यानी दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर उड़ान भरी थी. विमान से ATC को मेडे कॉल आया, लेकिन उसके बाद, ATC की ओर से किए गए कॉल्स का कोई जवाब नहीं आया. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट क्षेत्र के बाहर जमीन पर गिर गया.

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शुरुआती तौर पर हमें पता चला कि लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान डॉक्टरों के हॉस्टल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गई. लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है. सभी एजेंसियां ​​यहां काम कर रही हैं."

गुजरात स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनंजय द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ, वहां अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल का स्टूडेंट्स हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और दूसरी रिहायशी जगहें हैं. वहां के लोगों को भी चोटें आई हैं. करीब 50 घायलों को अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल लाया गया है."

इसके साथ ही उन्होंने विमान यात्रियों के परिवार वालों से डीएनए टेस्टिंग के लिए सैंपल देने की अपील की है, जिससे कि मृतकों की जल्द से जल्द पहचान हो सके. उन्होंने कहा, "बीजे मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है. विमान यात्रियों के परिवार वालों, खासकर उनके माता-पिता और बच्चों से गुजारिश है कि वे अपने सैंपल दें, ताकि मृतकों की पहचान जल्दी हो सके."

अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल ने दो हेल्पलाइन नंबर-6357373831 और 6357373841 भी जारी किए हैं.

लोगों ने क्या बताया?

विधायक दर्शना वाघेला ने कहा, "मैं यहीं अपने ऑफिस में बैठी थी, जैसे धमका हुआ मैं ऑफिस से वहां गई. बहुत बड़ा प्लेन क्रैश हुआ था. बहुत धुआं और आग लगी थी. डॉक्टर्स के फ्लैट्स बहुत डैमेज हुए हैं. लोकल कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने मिलकर कई डॉक्टर्स को वहां से निकाला है."

ANI के मुताबिक, एक शख्स ने खुद के चश्मदीद होने का दावा करते हुए कहा, "यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है. जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मैंने बहुत तेज आवाज सुनी, और अचानक से पूरे इलाके में धुआं भर गया. यहां हंगामा मच गया और फिर हमने देखा कि यह दुर्घटना हुई."

"जब मैं मौके पर पहुँचा, तो मैंने देखा कि यहां मलबा बिखरा हुआ. आग लगी थी और धुआं उठ रहा था. कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. तब हमें पता चला कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हमें मरने वालों के बारे में नहीं पता लेकिन यहां एक इमारत है जहां डॉक्टर रहते हैं."

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, "जब मैं इंडिगो की फ्लाइट में चढ़ने जा रहा था, तो मैंने दूर से घना धुआं निकलता देखा. विमान में बैठने के तुरंत बाद, उड़ान में देरी की घोषणा की गई. बाद में, हमें मीडिया के माध्यम से पता चला कि एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है."

1 करोड़ की आर्थिक सहायता का ऐलान

टाटा ग्रुप ने ऐलान किया है कि हादसे में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही घायल यात्रियों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा ग्रुप उठाएगा और उन्हें हर जरूरी मेडिकल सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल को फिर से बनाने में भी टाटा ग्रुप मदद करेगा. कंपनी ने यह भी कहा है कि वह इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है.

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान जारी कर कहा, “एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं. इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं.”

हादसे से सब स्तब्ध और दुखी हैं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, "अहमदाबाद में हुए हादसे से सब स्तब्ध और दुखी हैं. ये दिल तोड़ने वाला है, जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सबके साथ हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं. मैं हादसे से प्रभावितों की मदद करने में लगे हुए मंत्रियों और अधिकारियों से संपर्क में हूं."

यूके के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ट्वीट किया, "कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन जा रहे विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने की तस्वीरें दिल दहलानेवाले हैं. जैसे-जैसे स्थिति साफ हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है. इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं."

अमित शाह ने की भूपेंद्र पटेल से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, "अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही घायल यात्रियों के तत्काल उपचार की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं."

इसके साथ ही उन्होंने बताया, "केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमितभाई शाह ने भी मुझसे बात की है और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है."

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने X पोस्ट में कहा, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरन्त दुर्घटना स्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की है."

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ट्वीट किया, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं. हम अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बचाव दल को तैनात कर दिया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए."

राहुल-खड़गे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "अहमदाबाद एयर इंडिया दुर्घटना दिल दहला देने वाली है. यात्रियों और चालक दल के परिवारों को जो दर्द और चिंता हो रही होगी, वह अकल्पनीय है. इस अविश्वसनीय रूप से कठिन क्षण में मेरी संवेदनाएं उनमें से प्रत्येक के साथ हैं. प्रशासन द्वारा तत्काल बचाव और राहत प्रयास महत्वपूर्ण हैं- हर जीवन और हर सेकंड मायने रखता है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जमीन पर मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "गुजरात के अहमदाबाद में हुए विनाशकारी एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. हादसे के दृश्य देखना दिल दहला देने वाले हैं."

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके प्रियजनों को हरसंभव सहायता और समर्थन प्रदान करें."

Published: 
Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×