
शादाब मोइज़ी
शादाब मोइज़ी – कहानियों की तलाश में एक मुसाफ़िर. अवॉर्ड-विनिंग जर्नलिस्ट और क्विंट हिंदी के एग्ज़िक्यूटिव एडिटर. सेल्फ़ी स्टिक, माइक और मोबाइल के साथ अब तक 10 से ज़्यादा राज्यों के विधानसभा चुनाव कवर कर चुके हैं. टेक की भाषा में इसे कहते हैं मोबाइल जर्नलिज़्म या MoJo. शादाब की रिपोर्टिंग का दायरा राजनीति और विकास से लेकर महिलाओं, अल्पसंख्यकों, हेल्थ और एजुकेशन जैसे अहम मुद्दों तक फैला हुआ है.
उनकी सबसे चर्चित रिपोर्ट्स में से एक रही—मुज़फ़्फ़रनगर दंगों के पीड़ितों पर पाँच साल बाद की फॉलो-अप स्टोरी, जिसके लिए उन्हें मिला रामनाथ गोयंका अवॉर्ड—भारत का सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता सम्मान.
सोशल मीडिया पर आप उन्हें @shadabmoizee नाम से ढूंढ़ सकते हैं.