नौशाद मलूक

नौशाद मलूक

नौशाद मलूक एक अनुभवी मल्टीमीडिया पत्रकार हैं, जो वर्तमान में 'द क्विंट' से जुड़े हुए हैं। उन्हें डिजिटल स्टोरीटेलिंग, न्यूज़ प्रोडक्शन और सोशल मीडिया रणनीति में विशेष दक्षता प्राप्त है। उन्होंने INDIA REPORT, TV100 News और Total TV जैसे समाचार संस्थानों में काम कर व्यावहारिक पत्रकारिता का व्यापक अनुभव अर्जित किया है, जहाँ उन्होंने कंटेंट निर्माण और ऑडियंस इंगेजमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। नौशाद ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास मीडिया में स्नातकोत्तर (M.A.) और दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक डिग्री प्राप्त की है। वह संपादकीय सोच और तकनीकी कौशल के संयोजन से ऐसी पत्रकारिता करते हैं, जो न केवल सूचनात्मक होती है, बल्कि प्रभावशाली और दर्शकों से जुड़ने वाली भी होती है.