फैजान अहमद

फैजान अहमद

फैजान अहमद एक मल्टीमीडिया पत्रकार हैं. द क्विंट में तीन साल से ज्यादा से जुड़े हैं. वर्तमान में फैजान क्विंट की फैक्ट-चेकिंग यूनिट 'वेबकूफ़' का हिस्सा हैं. इससे पहले, उन्होंने क्विंट हिंदी और द क्विंट दोनों के लिए डेस्क स्टोरीज को कवर किया और वीडियो कंटेंट तैयार किया है. फैजान के पास एशियन कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज्म (ACJ) से न्यू मीडिया में डिप्लोमा और जामिया मिलिया इस्लामिया से बैचलर डिग्री है. उनकी पेशेवर रुचि भारतीय राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मामलों में है.