advertisement
सोशल मीडिया पर इस हफ्ते अलग-अलग घटनाओं को लेकर कई तरह के भ्रामक और झूठे दावें सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. MP के नेता मनोहर लाल धाकड़ के वायरल वीडियो से लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तक को लेकर भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. हमने इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही कुछ भ्रामक दावों का फैक्ट-चेक किया है. पढ़िए इस हफ्ते वेबकूफ का साप्ताहिक राउंडअप.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे CCTV कैमरे में मध्य प्रदेश के मंदसौर के स्थानीय नेता मनोहर लाल धाकड़ को कथित तौर पर एक कार के बाहर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इसके बाद सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में लुबना कुरैशी है, जिसे हाईवे पर मनोहर लाल धाकड़ के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा गया था.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2024 का है.वायरल वीडियो में नजर आ रहीं महिला का नाम लुबना कुरैशी नहीं है बल्कि , मोनिका राजपुरोहित है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह बीजेपी के ऊपर हमलावर हो रहे हैं और अलग-अलग मुद्दों पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरते हैं.
दावा: इस वीडियो में पीएम मोदी और अमित शाह के भी सीन आते हैं इसलिए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने यह भाषण इन दोनों की मौजूदगी में दिया है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है.राज्य सभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने यह भाषण पीएम मोदी या अमित शाह की मौजूदगी में नहीं दिया है.यह वीडियो एडिटेड है शक्तिसिंह गोहिल का भाषण राजयसभा का है जबकि पीएम मोदी और अमित शाह के सीन लोक सभा के हैं.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक युवक की वीडियो वायरल हो रही है जिसे पाकिस्तान का इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बताकर वीडियो शेयर की जा रही है.
वीडियो में क्या कह रहा है युवक: वीडियो में पाकिस्तान का मजाक बनाते हुए युवक उर्दू लहजे में बोलता है कि इंडिया जंग भले ही जीत चुका हो लेकिन हम झूठ बोलने में उनसे आगे हैं. इसके साथ ही वह तंजिया लहजे में पाकिस्तान का मजाक बनाना जारी रखता है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो में नजर आ रहा युवक पाकिस्तानी शख्स नहीं है. वीडियो में नजर आ रहे शख्स का नाम अनिल सिंह है जो की भारतीय नागरिक है और पेशे से मॉडल, कॉमेडियन और थिएटर के आर्टिस्ट हैं.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक युवक की तस्वीर वायरल हो रही हैं जिसमें यह युवक किसी सुसाइड बॉम्बर की तरह अपने शरीर से बैग बांध कर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.
दावा: इस पोस्ट को हालिया घटनाओं से जोड़कर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि NSA अजित डोबाल के नेतृत्व में NIA ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है.यह तस्वीर हालिया घटनाओं से सम्बंधित नहीं है बल्कि कई साल पुरानी है.अफगान पुलिस ने नवंबर 2010 में फराह शहर में एक आत्मघाती हमलावर की गिरफ्तारी की घोषणा की थी यह तस्वीर उसी हमलावर की है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें
समाजवादी पार्टी (SP) नेता अखिलेश यादव और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जिन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर असली फोटो बताकर वायरल हो रही है.
नहीं, ज्योति मल्होत्रा का चेहरा जोड़ने के लिए तस्वीर को एडिट किया गया है. असल तस्वीर जनवरी 2017 की है और इसमें अखिलेश यादव डिंपल यादव के बगल में खड़े दिखाई दे रहे थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सीमा हैदर नाम की एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान वायरल हुआ है. वह 2023 में अपने साथी सचिन मीना के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आईं हैं.
वीडियो में सीमा हैदर को भारतीय तिरंगे के रंग के कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह भीड़ के साथ खड़ी होकर प्रेस के सामने "पाकिस्तान जिंदाबाद" और "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगा रही हैं.
नहीं, यह दावा झूठा है क्योंकि वीडियो एडिट किया गया है.असल वीडियो में क्लिप में सीमा हैदर ने कहा, “हिंदुस्तान जिंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद.”
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महिला के साथ एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वे कई अन्य लोगों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं. यूजर्स इस महिला की पहचान यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के रूप में कर रहे हैं. जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
यूजर्स ने क्या कहा?: इस तस्वीर को शेयर करने वालों ने इसे हिंदी कैप्शन के साथ अपलोड किया है, जिसमें लिखा है, "जासूस ज्योति मल्होत्रा पुरानी खिलाड़ी हैं. "
नहीं, तस्वीर में दिख रही महिला को ज्योति मल्होत्रा के रूप में गलत तरीके से पहचाना जा रहा है. यह तस्वीर असल में अप्रैल 2024 की है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)