सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे CCTV कैमरे में मध्य प्रदेश के मंदसौर के स्थानीय नेता मनोहर लाल धाकड़ को कथित तौर पर एक कार के बाहर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इसके बाद सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में लुबना कुरैशी है, जिसे हाईवे पर मनोहर लाल धाकड़ के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा गया था.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
वायरल वीडियो हालिया नहीं है बल्कि 2024 का है.
वायरल वीडियो में नजर आ रहीं महिला का नाम लुबना कुरैशी नहीं है बल्कि , मोनिका राजपुरोहित है जिन्हें ‘बीकानेर की शेरनी’ के नाम से भी जाना जाता है.
मनोहर लाल धाकड़ का वीडियो मई 2025 में वायरल हुआ है जबकि मोनिका का वीडियो 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Rajasthan Tak की इस फेसबुक पोस्ट में मिला. जिसे 23 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स (मोनिका राजपुरोहित) इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें ABP News की यह रिपोर्ट मिली जिसमें मोनिका राजपुरोहित के बारे में जानकारी दी गई थी और साथ ही उनकी गिरफ्तारी के बारे में बताया गया था.
ABP न्यूज में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में अफीम का स्वाद चखते हुए वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने 'बीकानेर की शेरनी' मोनिका राजपुरोहित और करिश्मा राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर की दो युवतियों ने अफीम के साथ रील बनाकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला था. इसके वायरल होने पर बीकानेर एसपी तेजस्विनी ने कार्रवाई करने का आदेश दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल रील मोनिका राजपुरोहित ने इसी घटना के बाद भावुक होते हुए बनाई थी.
क्या है पूरा मामला: 13 मई 2025 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे CCTV कैमरों में मध्य प्रदेश के मंदसौर के नेता मनोहर लाल धाकड़ को कथित तौर पर एक कार के बाहर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा गया था.
यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद धाकड़ को भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता), 285 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालना) और 3(5) के तहत गिरफ्तार किया गया था. बीजेपी ने इस बात से साफ इनकार किया है कि धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी हैं.
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर लुबना कुरैशी बताकर एक अन्य महिला का वीडियो भ्रामक दावों के साथ बीजेपी नेता मनोहर लाल धाकड़ की अश्लील वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)