सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह बीजेपी के ऊपर हमलावर हो रहे हैं और अलग-अलग मुद्दों पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरते हैं.
दावा: इस वीडियो में पीएम मोदी और अमित शाह के भी सीन आते हैं इसलिए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने यह भाषण इन दोनों की मौजूदगी में दिया है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
राज्य सभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने यह भाषण पीएम मोदी या अमित शाह की मौजूदगी में नहीं दिया है.
यह वीडियो एडिटेड है शक्तिसिंह गोहिल का भाषण राजयसभा का है जबकि पीएम मोदी और अमित शाह के सीन लोक सभा के हैं.
वायरल वीडियो शक्तिसिंह गोहिल के दो अलग-अलग भाषण से मिलाकर बनाई गई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? इस वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमने पाया की यह वीडियो गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल का है.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने संसद टीवी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर उनका यह वीडियो सर्च किया, हमारी सर्च में हमें उनके संबोधन का पूरा वीडियो मिल गया.
हमने पाया कि शक्ति सिंह गोहिल का यह संबोधन बजट सत्र (2025) के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का है. चार फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए गोहिल ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था.
शक्ति सिंह गोहिल के इस पूरे भाषण के दौरान हमें कहीं भी राज्यसभा में पीएम मोदी मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नहीं दिखे, जैसा कि वायरल वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में शामिल बाद के हिस्से को ध्यान से देखने पर हमने पाया की शक्ति सिंह गोहिल के कपड़े बदल गए थे जिससे यह जाहिर था की यह एक अलग वीडियो है.
इस वीडियो में भी कहीं पर भी पीएम मोदी या अमित शाह का कोई विजुअल नजर नहीं आता है.
अमित शाह के वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि उनके पीछे की सीटों का रंग हरा था. संसद पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक हरा रंग लोक सभा कर लाल रंग राज्य सभा के लिए नियुक्त है.
वीडियो को ध्यान से देखने पर संसद पोर्टल से मिली जानकारी से यह साफ था कि वायरल वीडियो में अमित शाह लोक सभा में बैठे हैं जबकि कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने दोनों भाषण राज्य सभा में दिए हैं. जाहिर है वीडियो में एडिट कर लोक सभा के क्लिप जोड़ी गई है.
निष्कर्ष: शक्ति सिंह गोहिल के भाषण में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)