प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महिला के साथ एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वे कई अन्य लोगों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं. यूजर्स इस महिला की पहचान यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के रूप में कर रहे हैं. जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
यूजर्स ने क्या कहा?: इस तस्वीर को शेयर करने वालों ने इसे हिंदी कैप्शन के साथ अपलोड किया है, जिसमें लिखा है, "जासूस ज्योति मल्होत्रा पुरानी खिलाड़ी हैं. "
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: इस तस्वीर पर Google Lens का इस्तेमाल करने पर हमें The News Minute की यह रिपोर्ट मिली जिसमें यही तस्वीरें शामिल थीं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले 11 अप्रैल 2024 को देश के कुछ टॉप गेमर्स से मुलाकात की थी.
पीएम मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटनकर, पायल धारे, नमन माथुर और अंशु बिष्ट जैसे गेमर्स से बातचीत की थी.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पीएम मोदी ने गेमिंग के भविष्य के बारे में गेमर्स से बातचीत की थी.
अन्य सोर्स: टीम वेबकूफ को पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें उन्हें गेमर्स के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था.
वीडियो में महिला की पहचान पायल धारे के रूप में की गई है.
वायरल फोटो को क्लिप के अंत में लगभग 31:36 मिनट पर देखा जा सकता है.
इस YouTube वीडियो को 13 अप्रैल 2024 को इस टाइटल के साथ पोस्ट किया गया था, जिसमें कहा गया था, "भारत के टॉप गेमर्स ने पीएम मोदी से मुलाकात की | गेम ऑन फीट नमो. "
धारे ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल 'payalgamingg' पर पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत के फोटो शेयर किए थे.
यह तस्वीर 13 अप्रैल 2024 को इस कैप्शन के साथ शेयर की गई थी, जिसमें लिखा था, "भारत में गेमिंग के भविष्य पर चर्चा करने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं !.."
निष्कर्ष: यह साफ है कि पीएम मोदी की फोटो को गलत पहचान के साथ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)