ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव, चुरू हादसा, पीएम मोदी से जुड़े भ्रामक दावों का सच

इस हफ्ते वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते चुरू में हुए विमान हादसे, बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव और पीएम मोदी के घाना दोरे से जुड़े कई भ्रामक दावे किए गए. एक नजर में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी एक लिए घाना में नहीं गाया गया गुजरती गाना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में कैरेबियन की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा का है. इस वीडियो क्लिप में कुछ लोगों के एक ग्रुप को एक लोकप्रिय गुजराती गीत की पंक्ति, "बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलावायो" गाते हुए सुना जा सकता है.

वायरल वीडियो सही नहीं है बल्कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई है. यह बात सही है कि यह वीडियो पीएम मोदी की हालिया त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा का है लेकिन असल वीडियो में गुजराती नहीं बल्कि भोजपुरी गाना गाया गया है.

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें

राजस्थान के चूरू फाइटर जेट क्रैश की बताकर वायरल यह तस्वीरें पुरानी हैं

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर विमान हादसे की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रहीं हैं. इस तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है राजस्थान के चूरू इलाके में सेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है.

यह बात सही है कि भारतीय वायु सेना का एक जगुआर प्रशिक्षण विमान 09 जुलाई की दोपहर राजस्थान के चुरू जिले में नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई थी. लेकिन यह तस्वीरें पुरानी है और इनका 09 जुलाई 2025 को हुए हादसे से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार बंद का पुराना वीडियो हालिया बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल

बिहार में 09 जुलाई को विपक्ष ने बिहार बंद करने का ऐलान करते हुए प्रदर्शन किया था. बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया था.

यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि एक साल पुराना है इसका हालिया बिहार बंद से कोई संबंध नहीं है. वायरल वडियो 21 अगस्त 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव 21 अक्टूबर से होंगे शुरू?

सोशल मीडिया यूजर्स कुछ पोस्ट शेयर कर दावा कर रहे हैं कि चुनाव आयोग ने 2025 बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है. एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि बिहार में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 के बीच छह चरणों में मतदान होंगे. इसमें ये भी कहा गया है कि विधानसभा चुनावों के नतीजों की घोषणा 24 नवंबर को होगी.

नहीं, दावा झूठा है, क्योंकि 3 जुलाई 2025 तक बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौमूत्र को खाने लायक बताती ये प्रेस रिलीज भारत सरकार ने नहीं जारी की

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने गाय के गोबर और गौमूत्र को सेवन करने लायक घोषित किया है. प्रेस रिलीज के साथ शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट को लेकर दावा है कि ये भारत सरकार की Bureau of Bovine Harmony and Culinary Integration (BBHCI) नाम की संस्था ने 4 जुलाई को जारी की है.

ये दावा सच नहीं है. भारत सरकार की इस नाम से न तो कोई संस्था है, न ही हाल में सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा हुई है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×