बिहार में 09 जुलाई को विपक्ष ने बिहार बंद करने का ऐलान करते हुए प्रदर्शन किया था. बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बिहार बंद का ऐलान किया था.
दावा: इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो को हालिया बिहार बंद का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही है है बल्कि भ्रामक है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि एक साल पुराना है इसका हालिया बिहार बंद से कोई संबंध नहीं है.
वायरल वडियो 21 अगस्त 2024 से इंटरनेट पर मौजूद है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो क्लिप ANI की इस पोस्ट में मिली जिसमें इस घटना का पूरा वीडियो शामिल था.
ANI के X (पूर्व में ट्विटर ) अकाउंट पर यह वीडियो 21 अगस्त 2024 को पोस्ट किया गया था.
इसके सिवा हमें यही वीडियो News9 Live के यूट्यूब चैनल पर मिली जहां इसे 21 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया था.
Economic Times में छपी रिपोर्ट के मुताबिक 21 अगस्त 2024 को लगभग 21 दलित और आदिवासी संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के 1 अगस्त के उस फैसले के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था, जिसमें आरक्षण के लिए SC/ST समूहों के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई थी.
बिहार में, खासकर पटना में, यह विरोध प्रदर्शन सबसे ज्यादा रहा, जहां प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दीं और पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
निष्कर्ष: बिहार बंद के पुराने वीडियो को हालिया बिहार बंद से जोड़कर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)