सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने गाय के गोबर और गौमूत्र को सेवन करने लायक घोषित किया है. प्रेस रिलीज के साथ शेयर किए जा रहे स्क्रीनशॉट को लेकर दावा है कि ये भारत सरकार की Bureau of Bovine Harmony and Culinary Integration (BBHCI) नाम की संस्था ने 4 जुलाई को जारी की है.
AI डिटेक्शन टूल्स ने क्या दिखाया ? : जब पूरे टेक्स्ट को हमने AI की पहचान करने वाले दो टूल्स — 'Copyleaks' और 'Originality AI' — के ज़रिए चेक किया गया. दोनों टूल्स ने और 98% कंटेंट को AI द्वारा बनाए जाने की संभावना लगभग 100% और 98% है.
निष्कर्ष : साफ है कि वायरल हो रही प्रेस रिलीज असली नहीं बल्कि AI की मदद से बनाई गई है. ये दावा सच नहीं कि भारत सरकार ने गौमूत्र और गोबर को सेवन करने लायक बताया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
