
बुरहान मजीद
बुरहान मजीद जामिया हमदर्द में क़ानून के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर हैं और कानूनी शिक्षा तथा संवैधानिक अध्ययनों में दस से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं। इससे पहले, वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर में पढ़ा चुके हैं और वर्तमान में नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, हैदराबाद से क़ानून में पीएचडी कर रहे हैं। ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी में विज़िटिंग फ़ेलो के रूप में भी वे कार्यरत रहे हैं। उनका शोध संवैधानिक क़ानून, संघवाद, और कश्मीर के क़ानूनी इतिहास पर केंद्रित है। उनकी रचनाएँ प्रमुख अकादमिक और सार्वजनिक नीति मंचों पर प्रकाशित होती रहती हैं।