Siddharth Sarathe

Siddharth Sarathe

सिद्धार्थ द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' का हिस्सा हैं. 6 साल से डिजिटल मीडिया में बतौर फैक्ट चेकर काम करने का अनुभव है. अफवाहों की पड़ताल करने के अलावा सिद्धार्थ की दिलचस्पी ग्राउंड पर जाकर अफवाहों से होने वाले नुकसान की कहानी दर्शकों तक पहुंचाने में है. इन सबसे फुर्सत मिलने पर सिद्धार्थ पॉडकास्ट, कव्वाली, शास्त्रीय संगीत सुनते हुए या कुकिंग करते हुए मिलेंगे.