सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ लोग पुलिस हिरासत में जाते दिख रहे हैं. सभी के चेहरे पर नकाब है और दिख रहा है कि इनके पैरों में चोट है जिस वजह से चलने में परेशानी हो रही है.
दावा : वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जा रही है, जिन्होंने खाटू श्याम (Khatu Shyam) में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की थी.
क्या ये सच है ? : वीडियो राजस्थान के अलवर का है और इसमें पुलिस मुहर्रम जुलूस के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट करने के आरोपियों को लेकर जाती दिख रही है.
क्या है खाटू श्याम में मारपीट का मामला ? : आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के सीकर में स्थित धार्मिक स्थल खाटू श्याम में गए श्रद्धालुओं ने दुकानदारों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. मध्यप्रदेश से आए श्रद्धालुओं का आरोप है कि जब वो 10 जुलाई को दर्शन के लिए आए थे. तेज बारिश से बचने के लिए वो जाकर दुकान में खड़े हो गए. तभी दुकानदारों से उनकी बहस हुई और दुकानदारों ने लाठी डंडों से उन्हें पीटा.
हमने ये सच कैसे पता लगाया : हमने मामले से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट देखीं, जिससे पता चल सके कि वायरल वीडियो खाटू श्याम की घटना से जुड़ा है या नहीं.
हमें सीकर पुलिस का X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट मिला, जिसमें उन लोगों की तस्वीर है, जिनपर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का आरोप है.
हालांकि, हमें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला जिसमें पुलिस इन लोगों का जुलूस निकालती दिख रही हो, जैसा कि वायरल वीडियो में है.
वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें कई वीडियो रिपोर्ट में ये वीडियो मिल गया. पता चला कि वीडियो है तो राजस्थान का ही लेकिन किसी अन्य मामले का.
दैनिक भास्कर की इस रिपोर्ट में यही वीडियो है. साथ ही बताया गया है कि वीडियो मुहर्रम पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले आरोपियों का है. अब हमने आगे मुहर्रम की इस घटना से जुड़ी और जानकारी चेक की.
NDTV राजस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जुलाई 2025 को सुबह 10:50 बजे ट्रैफिक पुलिस कॉन्सटेबल प्रदीप कर्बला मैदान के पास बैरिकेड संभालने जा रहे थे. दशहरा मैदान के पास मुहर्रम जुलूस में शामिल 4-5 युवकों ने उनका रास्ता रोका. जब उन्होंने रास्ता छोड़ने को कहा तो आरोपी उन्हें धमकी देने लगे. आरोप है कि इन लड़कों ने प्रदीप पर लाठी -डंडों से हमला भी किया. पुलिस ने मामले में 3 आरोपी अघिक, मौहम्मद कैफ और साहिद अली को गिरफ्तार किया है.
अलवर पुलिस ने मुहर्रम जुलूस के मामले में गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीर भी X अकाउंट पर 11 जुलाई को पोस्ट की थी.
Zee Rajasthan की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो है. यहां भी वीडियो को मुहर्रम जुलूस में पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों का ही बताया गया है.
निष्कर्ष : राजस्थान के अलवर का वीडियो खाटू श्याम की घटना से जोड़कर भ्रामक दावे से वायरल है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)