सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स ट्रक के सामने छलांग लगाता दिख रहा है. वीडियो को हाल में चल रही कांवड़ यात्रा का बताकर शेयर किया जा रहा है.
दावा : दावा है कि हाल में वाहिद नाम के शख्स की कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के ट्रक से मौत होने के कारण दंगा होने वाला था, तभी पुलिस के हाथ ये वीडियो लगा जिसमें देखा जा सकता है कि वाहिद खुद ट्रक के आगे कूदा था. कुछ यूजर्स वीडियो को कांवड़ियों के खिलाफ साजिश का बताकर भी शेयर कर रहे हैं.
क्या ये सच है ? : वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2017 का है, जब सहारनपुर में वाहिद नाम का शख्स कांवड़ियों के ट्रक के सामने कूद गया था.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया.
हमें लाइव हिंदुस्तान की 18 जुलाई 2017 की रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे ट्रक का ही विजुअल था. रिपोर्ट में बताया गया है कि वाहिद नाम के शक्स ने ट्रक के सामने कूदकर आत्म हत्या कर ली.
शुरुआत में कांवड़ियों के ट्रक के नीचे आकर मुस्लिम युवक की मृत्यू के मामले ने तूल पकड़ा, लेकिन कुछ देर बाद ही घटना का वीडियो सामने आया जिससे स्पष्ट हो गया कि ये मामला आत्महत्या का है.
2017 की कुछ फेसबुक पोस्ट्स में भी हमें ये वीडियो मिला.
2022 में भी सोशल मीडिया पर वीडियो को भ्रामक दावों के साथ शेयर किया गया था. तब उत्तरप्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट में स्पष्ट किया था कि घटना 2017 की है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर 2017 का वीडियो इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि 2025 में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के ट्रक के नीचे आकर एक मुस्लिम युवक की मौत हो गई.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)