advertisement
सोशल मीडिया पर इस हफ्ते अलग-अलग तरह के भ्रामक और झूठें दावे वायरल हुए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लेकर संजय निरुपम तक के फर्जी वीडियो और भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. हमारे इस वीकली राउंडअप में जानिए इन सभी भ्रामक दावों का सच.
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए हैं. इस वीडियो को राहुल गांधी का हालिया वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है. वायरल वीडियो सितंबर 2021 का है, जब राहुल गांधी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक व्यक्ति पर हमला कर रहे हैं.
वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्य राणा सांगा के सम्मान में प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सपा नेता महेंद्र यादव की पिटाई की गई.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. वीडियो 1 फरवरी 2021 का है और इसका एसपी (SP) नेता रामजी लाल सुमन से जुड़े हालिया राणा सांगा विवाद से कोई संबंध नहीं है. मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया, जिसके बाद करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कथित तौर पर उन पर हमला किया गया था.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो का शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की तरफ से विरोध किया जा रहा है. मामले में कुणाल कामरा पर FIR भी दर्ज हुई है. मामले के बीच शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय निरुपम के वीडियो का एक सेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्लिप में संजय निरुपम को हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखा होना चाहिए."
नहीं, यह वीडियो एडिटेड है. मई 2024 की पूरी क्लिप में संजय निरुपम एक "महिला शिवसेना सांसद" के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो भारत का है.
वीडियो में क्या है ? : मारपीट के इस वीडियो में छोटी बच्ची भी नजर आ रही है. वो रोते हुए हाथ जोड़ती है, लेकिन आदमी, महिला को घसीटकर किचन में ले जाता है और वहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता है.
नहीं, यह यह दावा सही नहीं है. 2 साल से ज्यादा पुराना ये वीडियो भारत नहीं बल्कि मलेशिया का है. मलेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स इसकी पुष्टि करती हैं कि इस शख्स पर केस दर्ज हो चुका है.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोगों को बस से बाहर निकालकर उन पर हमला किया जा रहा है. लोग इसे उत्तर प्रदेश के संभल का बताकर शेयर कर रहे हैं.
इसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह एक ऐसी घटना है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्तराखंड के पूर्णागिरी मंदिर की तीर्थयात्रा के दौरान हिंदू श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)