सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो भारत का है.
वीडियो में क्या है ? : मारपीट के इस वीडियो में छोटी बच्ची भी नजर आ रही है. वो रोते हुए हाथ जोड़ती है, लेकिन आदमी, महिला को घसीटकर किचन में ले जाता है और वहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह यह दावा सही नहीं है.
2 साल से ज्यादा पुराना ये वीडियो भारत नहीं बल्कि मलेशिया का है.
वीडियो में रेडुआन महमूद नाम के शख्स को उनके घर पर एक महिला एड्रिना मोहम्मद आरिफ पर हमला करते हुए दिख रहे हैं.
मलेशियाई मीडिया रिपोर्ट्स इसकी पुष्टि करती हैं कि इस शख्स पर केस दर्ज हो चुका है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर हमें मलेशिया के न्यूज पोर्टल AlHIJRAH की यह रिपोर्ट मिली.
वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना 19 नवंबर 2022 को मलेशिया के बाटू 9 चेरस में हुई थी.
यहां से अंदाजा लगाकर हमने इससे जुड़े कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए, जिसमें हमें मलेशिया की एक अन्य न्यूज वेबसाइट्स SAYS पर न्यूज रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था कि, "58 वर्षीय रेडुआन महमूद पर 14 नवंबर को चेरस के बाटू 9 स्थित अपने घर में 45 वर्षीय एड्रिना मोहम्मद आरिफ को मारपीट कर और लात मारकर जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए दंड संहिता की धारा 323 के तहत आरोप लगाया गया है. "
हमें मलेशिया की इस न्यूज वेबसाइट पर भी घटना का यही विवरण दिया गया था.
इससे जुड़े कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें ऐसी कोई भी न्यूज रिपोर्ट या पुख्ता सोर्स नहीं मिला, जिसमें इस वीडियो को भारत का बताया गया हो.
निष्कर्ष: मलेशिया में महिला को बेहरहमी से पीट रहे शख्स के वीडियो को भारत का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)