सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए हैं.
दावा: इस वीडियो को राहुल गांधी का हालिया वीडियो बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
वायरल वीडियो सितंबर 2021 का है, जब राहुल गांधी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने Google पर इससे सम्बंधित कीवर्ड्स (राहुल गांधी माता वैष्णों देवी दर्शन) सर्च किए इसमें हमें ऐसी कोई हालिया न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ऐसी जानकारी दी गई हो.
हमारी सर्च में हमें दैनिक जागरण की यह रिपोर्ट मिली जिसे 09 सितंबर 2021 को अपलोड किया गया था. इसमें लिखा था कि, "राहुल गांधी ने की वैष्णो देवी की यात्रा."
इसके सिवा हमें 09 सितंबर 2021 की ही AajTak की यह रिपोर्ट मिली जिसमें लिखा था कि राहुल गांधी ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए, आरती में भी हुए शामिल.
इसके सिवा हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी राहुल गांधी के माता वैष्णोदेवी मंदिर के दर्शन करने के कई वीडियो मिले जो वायरल क्लिप से मेल खा रहे थे, यह सभी वीडियो 2021 में अपलोड किए गए थे.
निष्कर्ष: माता वैष्णों देवी के दर्शन करते राहुल गांधी के पुराने वीडियो को हालिया बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
