कॉमेडियन कुणाल कामरा के स्टैंडअप कॉमेडी वीडियो का शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की तरफ से विरोध किया जा रहा है. मामले में कुणाल कामरा पर FIR भी दर्ज हुई है. मामले के बीच शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय निरुपम के वीडियो का एक सेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पहले वीडियो में संजय निरुपम का एक हालिया बयान दिखाया गया है, जिसमें वह एक राजनेता को गद्दार कहने वाले मजाक के लिए कुणाल कामरा की आलोचना कर रहे हैं.
दावा: दूसरी क्लिप में संजय निरुपम को हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर 'मेरा बाप गद्दार है' लिखा होना चाहिए."
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि संजय निरुपम ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे ) गुट में शामिल होने के बाद अपने बयान बदल दिए हैं.
क्या यह सच है?: नहीं, यह वीडियो एडिटेड है.
मई 2024 की पूरी क्लिप में संजय निरुपम एक "महिला शिवसेना सांसद" के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?: हमने 'संजय निरुपम एकनाथ शिंदे गद्दार' शब्दों को कीवर्ड के तौर पर इस्तेमाल करके इंटरनेट पर सर्च किया. हमें 10 मई 2024 को The Economic Times की यह वीडियो मिली.
The Economic Times के इस वीडियो की डिटेल में बताया गया था कि न्यूज एजेंसी ANI को एक विशेष इंटरव्यू देते हुए संजय निरुपम, "शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी की टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे."
यहां से अंदाजा लेते हुए हमने ANI द्वारा शेयर किए गए असल वीडियो की तलाश की.
ANI ने 10 मई 2024 को यह क्लिप शेयर की थी, जिसके कैप्शन में संजय निरुपम का पूरा बयान था.
इससे यह साफ हो गया कि संजय निरुपम शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी के उस बयान के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था.
एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के बारे में सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
"देखिए, यह किसी की बदतमीजी का जवाब दिया गया है. शिवसेना (यूबीटी) की एक महिला सांसद ने कहा कि महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे के माथे पर लिखा होना चाहिए कि 'मेरा बाप गद्दार हैं.' उनके बेटे श्रीकांत शिंदे इस समय कल्याण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि गद्दारी तो दरसअल UBT ने की है. उद्धव ठाकरे जी ने गद्दारी की है..."शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय निरुपम
निष्कर्ष: एक पुरानी, एडिटेड क्लिप इस झूठे दावे के साथ वायरल हो रही है कि संजय निरुपम ने पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा था.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
Also Read