advertisement
म्यांमार में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ा भ्रामक दावा हो, या फिर देश भर में बाइक पर टोल टैक्स लगने का दावा. सोशल मीडिया पर इस हफ्ते फेक न्यूज की भरमार रही, एक नजर में जानिए इस हफ्ते वायरल हुए दावों का सच. द क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ के इस वीकली राउंडअप में
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक नयी गोल्डन वीजा पॉलिसी निकाली है, जिसके तहत वो 23 लाख रुपये में लाइफटाइम वीजा दे रहे हैं.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
UAE में नागरिकता और कस्टम जैसे मामलों पर फैसले लेने वाली सरकारी संस्था (ICP) ने इन अफवाहों से इनकार किया है कि UAE कुछ देश के लोगों को लाइफटाइम गोल्डन वीजा दे रहा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीय फिल्ममेकर्स से मुसलमानों को निशाना बनाने की बजाय बेरोजगारी जैसे सामाजिक मुद्दों पर अपना ध्यान लगाने के लिए कह रहे हैं.
वायरल पोस्ट में इस वीडियो को उदयपुर फाइल्स से जोड़ा जा रहा है, जिसमें दो मुसलमानों द्वारा कन्हैया लाल की हत्या को दिखाया गया है.
ये दावा भ्रामक है. यह वीडियो 26 मई 2024 का है और इसमें ओवैसी का एक भाषण है जो उन्होंने बिहार के पालीगंज में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिया था. यानी वीडियो उदयपुर फाइल्स को लेकर विवाद शुरू होने से काफी पहले का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फोन छीनने के लिए चलती ट्रेन में बैठे पैसेंजर के हाथ पर डंडे से मार रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा है, "ये बांग्लादेशी/रोहिंग्या लोग RailTrack के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते & ऐसी हरकत करते हैं."(SIC)
ये दावा भ्रामक है, क्योंकि ये वीडियो बांग्लादेश का है, भारत का नहीं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया.
पोस्ट का अर्काइव यहां देखें
ये वीडियो जुलाई 2023 का है, जब कन्हैया कुमार ने कर्नाटक के बेंगलुरु में इंडियन यूथ कांग्रेस के यूथ कन्वेंशन को संबोधित किया था. इस वीडियो को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में राहुल कथित तौर पर ओडिशा के पुरी में होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा को एक 'ड्रामा' कहते दिख रहे हैं.
नहीं, ये दावा भ्रामक है. पूरे वीडियो के लंबे वर्जन में, राहुल गांधी ने बिजनेसमैन गौतम अडानी और उनके परिवार पर कटाक्ष किया, जिनके लिए कथित तौर पर रथ को रोका गया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने हाल ही में म्यांमार (Myanmar) में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की है, जिसमें प्रतिबंधित ग्रुप यूनाइटेड फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (ULFA-I) के कैडरों को मार गिराया है.
ULFA-I ने आरोप लगाया है कि ड्रोन हमला भारतीय सेना द्वारा किया गया था, लेकिन भारतीय सेना ने ऐसे किसी भी आपरेशन में अपनी भागीदारी को साफ तौर पर खारिज किया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स पत्रकार को टोल प्लाजा के बाहर खड़े होकर इंटरव्यू दे रहा है. ये शख्स बताता है कि टोल प्लाजा में अब बाइक से भी टोल वसूला जाएगा.
वायरल वीडियो में दिख रहा टोल प्लाजा केंद्र सरकार यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अंतर्गत नहीं आता है. ये सच है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को भी टोल देना होगा, लेकिन ये पूरे देश भर के टोल प्लाजा पर लागू नहीं होगा जैसा कि पोस्ट में दावा किया गया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)