सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने हाल ही में म्यांमार (Myanmar) में सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की है, जिसमें प्रतिबंधित ग्रुप यूनाइटेड फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (ULFA-I) के कैडरों को मार गिराया है.
क्या है मामला ? : ULFA-I ने आरोप लगाया है कि ड्रोन हमला भारतीय सेना द्वारा किया गया था, लेकिन भारतीय सेना ने ऐसे किसी भी आपरेशन में अपनी भागीदारी को साफ तौर पर खारिज किया है.
हमने क्या पता लगाया ? : गूगल पर कीवर्ड सर्च करने के बाद, हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक हालिया न्यूज रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिबंधित संगठन ULFA-I ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने म्यांमार में उनके ठिकानों पर ड्रोन हमले किए, जिसमें उनके संगठन के तीन वरिष्ठ नेताओं की मौत हो गई.
प्रतिबंधित संगठन ने आगे दावा किया कि इस हमले में 150 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिसमें 19 अन्य सदस्य घायल हो गए.
हालांकि, भारतीय सेना ने इसमें भागीदारी से इनकार कर दिया है.
म्यांमार के स्थानीय मीडिया ने क्या कहा ? : म्यांमार के CNI न्यूज में छपी रिपोर्ट में ULFA-I का बयान शामिल है, जिसमें संगठन ने आरोप लगाया है कि ये ड्रोन हमला भारतीय सेना की तरफ से किया गया है.
संगठन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश से UAV ड्रोन की मदद से उनके चार ठिकानों पर हमला किया.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (खापलांग) के कैंप पर भी हमला हुआ है, जो ULFA-I कैंप के नजदीक थे.
भारतीय सेना का इनकार: न्यूज ऑन एयर ने एक रिपोर्ट में कहा है कि सेना ने ऐसे किसी भी ऑपरेशन में अपनी भागीदारी से इनकार किया है, जिसके कारण म्यांमार में ULFA-I के 19 कैडर मारे गए.
इसमें डिफेंस पीआरओ कर्नल एमएस रावत का बयान शामिल है, जिन्होंने कहा है कि सेना के पास ऐसे किसी ऑपरेशन के इनपुट्स नहीं थे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा है कि राज्य पुलिस इसमें शामिल नहीं थी. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उनके राज्य से कोई स्ट्राइक नहीं की गई है.
निष्कर्ष: हम स्वतंत्र रूप से ULFA-I के दावों की पुष्टि नहीं कर सके, लेकिन ये ध्यान देने वाली बात है कि भारतीय सेना ने इस मामले में अपनी भागीदारी से साफ इनकार किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)