कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का एक वीडियो इंटरनेट पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया.
क्लिप में क्या दिखाया गया है ? : 24 सेकेंड लंबी इस क्लिप में, कन्हैया कुमार कहते हैं, "कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी जाति कुछ भी हो, इस देश में पैदा होने वाला कोई भी इंसान, चाहे उसका लिंग कुछ भी हो, इस देश में पैदा होने वाला कोई भी मनुष्य, चाहे उसका धर्म कुछ भी हो, वो इस देश का नागरिक है, और नागरिक होने का मतलब होता है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. लोकतंत्र में वोट से तय होगा कि हमारा शासक कौन बनेगा."
क्या है सच? : ये वीडियो जुलाई 2023 का है, जब कन्हैया कुमार ने कर्नाटक के बेंगलुरु में इंडियन यूथ कांग्रेस के यूथ कन्वेंशन को संबोधित किया था. इस वीडियो को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में संकेत : हमने देखा कि वायरल क्लिप के नीचे एक बैंड पर इंग्लिश में लिखा था, "बेंगलुरु से IYC लाइव, यूथ कन्वेंशन डे-2."
पूरा वर्जन : हमने IYC का आधिकारिक फेसबुक हैंडल खंगाला, जिससे हमें बेंगलुरु में यूथ कन्वेंशन में कन्हैया कुमार के भाषण का पूरा वर्जन मिला.
इस वीडियो को 27 जुलाई 2023 को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "लाइव - बेहतर भारत की बुनियाद IYC यूथ कन्वेंशन, बेंगलुरु, डे 2 #बुनियादइंडियाकी."
इसमें कन्हैया कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए देखा जा सकता है. इसमें कुमार यूथ कांग्रेस से कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट करने की अपील करते हुए भी दिखते हैं.
वीडियो में 13:25 मिनट पर, कुमार कहते हैं, "और आज के वक्त में हमें गर्व से इस बात को कहना चाहिए कि हम मल्लिकार्जुन खड़गे के सिपाही हैं. हमको गर्व से इस बात को कहना चाहिए कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं."
इसके बाद, 15:00 पर कन्हैया कहते हैं, "हमारा कम्युनिकेशन बिल्कुल साफ है कि ये देश सबका था, सबका है और सबका रहेगा. ये हमारा संकल्प है. हमारा संकल्प है कि इस देश में पैदा होने वाला कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी जाति कुछ भी हो, चाहे उसका लिंग कुछ भी हो, चाहे उसका धर्म कुछ भी हो, वो इस देश का नागरिक है."
और नागरिक होने का मतलब होता है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. लोकतंत्र में वोट से तय होगा कि हमारा शासक कौन बनेगा. और ये जो लोकतंत्र है, ये लोकतंत्र ही भारत की बुनियाद है. और इसी लोकतंत्र को बचाने का काम यूथ कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को करना पड़ेगा."कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता
वायरल क्लिप के पीछे का संदर्भ: हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्हैया कुमार और पूर्णिया से सांसद, पप्पू यादव को बिहार बंद के दौरान कथित तौर पर एक खुली वैन में चढ़ने से रोक दिया गया था.
हालांकि, स्टेज पर राहुल गांधी और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम, तेजस्वी यादव को भी देखा जा सकता है.
कन्हैया कुमार का पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि हाल ही में नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया
निष्कर्ष: वीडियो पुराना है और गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)