सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने एक नयी गोल्डन वीजा पॉलिसी निकाली है, जिसके तहत वो 23 लाख रुपये में लाइफटाइम वीजा दे रहे हैं.
वायरल पोस्ट में क्या कहा गया ? : यूजर ने आगे लिखा है कि भारतीय इस नयी पॉलिसी से फायदा लेने वालों में पहले होंगे.
दावे को और किसने शेयर किया ? : न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी अपनी वेबसाइट पर इसी तरह की खबर पब्लिश की. इसके बाद, अलग-अलग न्यूज संस्थानों ने अपनी वेबसाइट पर इस खबर को चलाया.
क्या ये सच है ? : ये दावा झूठा है.
UAE में नागरिकता और कस्टम जैसे मामलों पर फैसले लेने वाली सरकारी संस्था (ICP) ने इन अफवाहों से इनकार किया है कि UAE कुछ देश के लोगों को लाइफटाइम गोल्डन वीजा दे रहा है.
हमें कैसे पता चली सच्चाई?: गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICP ने UAE द्वारा कुछ देश के नागरिकों को लाइफटाइम गोल्डन वीजा देने की खबरों को नकारा है.
रिपोर्ट में आगे कहा है, "ICP ने स्पष्ट किया है कि गोल्डन वीजा की कैटेगरी, कंडीशन और रेगुलेशन, आधिकारिक कानून, विधानों और मंत्री स्तर पर लिए गए फैसलों के मुताबिक परिभाषित हैं."
दूसरे सोर्स: टीम वेबकूफ को एमिरेट्स न्यूज एजेंसी (WAM) द्वारा शेयर की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें ICP ने इन अफवाहों से इनकार किया था.
इसमें आगे कहा गया है कि ऐसे वीजा की प्रक्रिया आधिकारिक सरकारी चैनल देखते हैं, और किसी भी तरह की कंसल्टेंसी एजेंसी (आंतरिक या बाहरी) के पास इसकी अथॉरिटी नहीं है.
हमने आधिकारिक बयान के लिए ICP से भी संपर्क किया. उनका जवाब आने पर इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
क्या कहती है आधिकारिक वेबसाइट?: गोल्डन वीजा पाने के लिए शर्तों और नियमों का पता लगाने के लिए हमने ICP की आधिकारिक वेबसाइट को चेक किया.
इसमें कई कैटेगरी थीं, जिसके तहत गोल्डन वीजा पाने के लिए कई मानदंडों पर खरा उतरना पड़ता है.
हालांकि, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसमें ये कहा गया हो कि सरकार 23 लाख रुपये में लाइफटाइम गोल्डन वीजा ऑफर कर रही है.
निष्कर्ष: साफ है कि UAE की तरफ से 23 लाख रुपये में गोल्डन वीजा देने का दावा गलत है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
