सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स फोन छीनने के लिए चलती ट्रेन में बैठे पैसेंजर के हाथ पर डंडे से मार रहा है.
दावा : वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा है, "ये बांग्लादेशी/रोहिंग्या लोग RailTrack के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते & ऐसी हरकत करते हैं."(SIC)
पोस्ट इशारा करता है कि वीडियो में चोरी करता शख्स भारत में रह रहा बांग्लादेशी या रोहिंग्या है.
लेकिन...? : ये दावा भ्रामक है, क्योंकि ये वीडियो बांग्लादेश का है, भारत का नहीं.
हमें कैसे पता चली सच्चाई ? : क्लिप के कुछ स्क्रीनशॉट्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वीडियो का एक साफ वर्जन मिला, जिसमें हमने कुछ बारीकियों को नोटिस किया.
हरी और पीली रंग की इस ट्रेन के हर डिब्बे पर बांग्ला में कुछ लिखा था.
भारत में, ट्रेनों पर अक्सर हिंदी या इंग्लिश में लिखा होता है, न कि क्षेत्रीय भाषाओं में.
हमने देखा कि एक बोगी पर '2319' नंबर लिखा हुआ था.
ट्रेन पर 'BR' भी लिखा हुआ था.
भारतीय रेलवे नेटवर्क में 17 चालू रेलवे जोन (कुल 18) हैं. हालांकि, इनमें से किसी का भी शॉर्ट फॉर्म 'BR' नहीं है.
यहां से अंदाजा मिलता है कि वीडियो भारत का नहीं है.
विजुअल्स से संकेत लेते हुए, हमने 'BR ट्रेन 2319' शब्दों के साथ एक और रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें Alamy पर एक ट्रेन की फोटोग्राफ मिली, जिसमें लिखा था कि ये बांग्लादेश के ढाका की तस्वीर है.
जब हमने इस फोटो की तुलना वायरल दावे वाले वीडियो से की, तो हमने पाया कि दोनों में इंटरसिटी ट्रेनों के एक जैसे साइन बने हुए थे.
हमें सोशल मीडिया पर 2319 नंबर वाली ऐसी ही ट्रेनों को और विजुअल्स मिले, जहां उन्हें बांग्लादेश की पैसेंजर ट्रेन बताया गया था.
हम स्वतंत्र रूप से वीडियो का सोर्स या संदर्भ वेरिफाई नहीं कर पाए, लेकिन हम ये कंफर्म कर सकते हैं कि वीडियो में दिख रही ट्रेन बांग्लादेश की है.
निष्कर्ष: बांग्लादेश का एक वीडियो इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बांग्लादेशी या रोहिंग्या शर्णार्थी भारत में चोरी कर रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)