advertisement
Shriसोशल मीडिया पर इस हफ्ते RJD के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव की कतिथ गर्लफ्रेंड को लेकर भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. इसके साथ ही कभी स्क्रिप्टेड वीडियो तो कभी AI की मदद से बनाई गईं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया गया. RSS और हजयात्रियों को लेकर भी बीते दिनों भ्रामक दावें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए. ऐसे ही कुछ भ्रामक दावों का हमने इस हफ्ते फैक्ट-चेक किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने एक मुस्लिम व्यक्ति को हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर उससे शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
वीडियो में दावा किया गया है कि यह 'लव जिहाद' का मामला है इसे कुछ दक्षिणपंथि (Right-Wing ) यूजर्स शेयर कर रहे हैं, जिसमें मुसलमानों के प्यार के नाम पर हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास बताया जा रहा है.
नहीं, दावा झूठा है.वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें कोई वास्तविक घटना नहीं दिखाई गई है.वीडियो को कंटेंट क्रिएटर मोंटी दीपक शर्मा ने अप्रैल 2025 में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया था.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह लड़की किसी शख्स के बारे में बात करते हुए बता रही है कि उसका रेप नहीं हुआ है, यह गलत आरोप है, और कतिथ शख्स को बेल मिलनी चाहिए और वह उससे शादी करनी चाहती है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह वही लड़की है जिसका वीडियो मध्यप्रदेश के नेता मनोहर लाल धाकड़ के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगे CCTV में रिकॉर्ड हुआ था और बाद में वायरल हो गया था. दावा है कि यह लड़की इस वीडियो में मनोहर लाल धाकड़ के बारे में बात कर रही है.
नहीं, दावा झूठा है. वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसमें कोई वास्तविक घटना नहीं दिखाई गई है. वीडियो को कंटेंट क्रिएटर मोंटी दीपक शर्मा ने अप्रैल 2025 में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया था.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह तस्वीरें असली नहीं है बल्कि AI की मदद से बनाई गयीं हैं.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला अनुष्का यादव हैं जिनकी तस्वीरें RJD नेता लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के साथ बीते दिनों वायरल हुईं थीं.
नहीं, यह दावा सही नहीं है. वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला अनुष्का यादव नहीं है. वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम रचना है जिन्हें इंस्टाग्राम पर 'Santoormom' के नाम से जाना जाता है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हाल ही में मॉरीतानिया से 220 हज यात्रियों को लेकर आ रहा एक विमान लाल सागर (Red Sea ) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
यह दावा झूठा है. पहली तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है और वह असली तस्वीर नहीं है. दूसरी तस्वीर कम से कम 08 साल पुरानी है जब अल्जीरियाई सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 257 लोग मारे गए थे.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
एक फोटो वायरल है, जिसमें सेना के दो जवानों की हिरासत में एक शख्स दिख रहा है. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल में कश्मीर से पकड़े गए इस आतंकी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने उन्हें हथियारों की आपूर्ति की थी.
फोटो को गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है. फोटो में दिख रहा शख्स पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल कयूम है, जिसे सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने तब पकड़ा था जब वह भारत-पाक सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वीडियो के शुरुआत में एक पुलिसकर्मी किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारता है, इस वीडियो के दूसरे हिस्से में देखा जा सकता है कि एक अन्य व्यक्ति कुछ पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहा है.
दावा: इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाने गए एक व्यक्ति को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मारा. इसके बाद स्थानीय विधायक कथित तौर पर थाने पहुंचे और पुलिसकर्मी से भिड़ गए और उसे सबक सिखाया.
नहीं, यह दावा सही नहीं है.वायरल वीडियो दो अलग-अलग वीडियो को मिलकर बनाया गया है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)वायरल वीडियो