सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हाल ही में मॉरीतानिया से 220 हज यात्रियों को लेकर आ रहा एक विमान लाल सागर (Red Sea ) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
सच क्या है?: यह दावा झूठा है.
पहली तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है और वह असली तस्वीर नहीं है.
दूसरी तस्वीर कम से कम 08 साल पुरानी है जब अल्जीरियाई सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 257 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?
पहली तस्वीर
हमने पहली तस्वीर को AI से बनी तस्वीरों की पहचान करने वाले टूल Hive Moderation और AI or Not पर अपलोड कर चेक किया जिसमें हमें दोनों टूल ने इन तस्वीरों के AI की मदद से बने होने की संभावना जताई.
Hive ने निष्कर्ष निकाला कि इस तस्वीर के AI की मदद से बने होने की 99 प्रतिशत संभावना है.
दूसरी तस्वीर:
हमने Google Lens का इस्तेमाल करके इस तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमारी सर्च में हमें 2018 (यहां, यहां, यहां, यहां, यहां) और 2020 (यहां, यहां) के कई पुराने आर्टिकल मिले.
2018 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें अल्जीरियाई सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 257 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर सैनिक थे.
हालांकि, 2020 की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक विमान है जो दक्षिण सूडान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
हालांकि हम लोकेशन की पुष्टि नहीं कर पाए लेकिन यह साफ है कि यह तस्वीर पुरानी है और वायरल दावा झूठा है.
हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च किए जिसमें हमें 12 अप्रैल 2018 को छापी गई BBC की यह रिपोर्ट मिली.
इसमें कहा गया था कि अधिकारीयों ने बताया कि बौफारिक सैन्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला एक अल्जीरियाई सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 257 लोग मारे गए.
इसमें कहा गया है कि उनमें से ज्यादातर सेना के जवान और उनके परिवार के सदस्य थे, जिनमें दस चालक दल के सदस्य भी शामिल थे.
मॉरीतानिया के हज यात्रियों के बारे में जानकारी: मॉरीतानिया के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय में हज निदेशक एल वली ताहा ने इस वायरल दावे को खारिज कर दिया है.
यह पुष्टि की गई है कि सभी मॉरितानियाई हज यात्री सुरक्षित हैं और बिना किसी दुर्घटना के पवित्र भूमि पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा, मॉरीतानिया एयरलाइंस ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक आधिकारिक बयान जारी किया और इन दावों का खंडन किया है.
इसमें कहा गया, "कुछ विदेशी सोशल मीडिया पेज मॉरीतानिया के हाजियों को ले जा रहे एक विमान के लाल सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में दुर्भावनापूर्ण अफवाहें फैला रहे हैं. ये रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार हैं. मॉरीतानिया एविएशन पुष्टि करता है कि सभी मॉरितानियाई तीर्थयात्री सौभाग्य से पवित्र भूमि (हज करने की जगह) पर सुरक्षित पहुंच गए हैं, और इस फ्रेम में संगठित उड़ानों के संबंध में कोई घटना दर्ज नहीं की गई है. "
निष्कर्ष: पुरानी और AI-जनरेटेड तस्वीरें यह दावा करते हुए वायरल हो रही हैं कि हाल ही में मॉरीतानिया से हज यात्रियों को लेकर आ रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)