सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने एक मुस्लिम व्यक्ति को हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर उससे शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
वीडियो में दावा किया गया है कि यह 'लव जिहाद' का मामला है इसे कुछ दक्षिणपंथि (Right-Wing ) यूजर्स शेयर कर रहे हैं, जिसमें मुसलमानों के प्यार के नाम पर हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास बताया जा रहा है.
हमें क्या मिला: हमने वीडियो को कई स्क्रीनशॉट में बांट दिया और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.
इसकी मदद से हम एक फेसबुक पोस्ट पर पहुंचे जिसमें इस वायरल वीडियो का पूरा वर्जन था. इसे मोंटी दीपक शर्मा ने अपलोड किया था, जो अपने फेसबुक Bio के मुताबिक एक वीडियो क्रिएटर हैं.
Bio में यह भी बताया गया था कि वह व्यक्ति एक टेलीविजन और ब्रॉडकास्ट आर्टिस्ट है.
इसमें यह भी बताया गया है कि यह पेज हर रोज नए वीडियो प्रोजेक्ट लाता है.
अलग-अलग वीडियो में यही व्यक्ति: 10 अप्रैल को उसी फेसबुक पेज द्वारा बनाए गए एक वीडियो में वही लोग देखे जा सकते हैं जो वायरल वीडियो में थे.
नीचे एक उदाहरण के लिए वीडियो जोड़ा गया है जिसमें इनमें से एक व्यक्ति को देखा जा सकता है. हालांकि, फेसबुक वीडियो में सभी लोग वायरल वीडियो वाले किरदार दिखाई देते हैं, जिससे यह बात और पुख्ता होती है कि वायरल क्लिप स्क्रिप्टेड है.
इस वीडियो को "एक सैनिक का बेटा" टाइटल के साथ अपलोड किया गया था.
इस फेसबुक प्रोफाइल में इस तरह के कई वीडियो थे.
ऐसे ही एक वीडियो में एक डिस्क्लेमर था, जिसमें लिखा था, "डिस्क्लेमर, यह वीडियो मोंटी दीपक शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया है, यह वीडियो काल्पनिक है. यह वीडियो किसी भी तरह से किसी भी स्ट्रीम फील्ड के लोगों का अपमान नहीं करता है, यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से है, इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए." (अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद/sic.)
हमने पहले मोंटी शर्मा का एक और वीडियो चेक किया था जो इस झूठे दावे के साथ वायरल हुआ था कि दिखाई गई घटना असली है. आप आप रिपोर्ट यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: एक स्क्रिप्टेड वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि इसमें पुलिस ने एक मुस्लिम व्यक्ति को एक हिंदू लड़की को बहलाने-फुसलाने के लिए गिरफ्तार किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)