सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग रस्सियों की मदद से उफनती नदी के बीच फंसे युवकों को बचाते दिख रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने के बाद आई बाढ़ से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
यह वीडियो उत्तरकाशी का नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमें यही वीडियो एक फेसबुक पोस्ट पर मिला, जहां इसे 29 जुलाई 2022 को शेयर किया गया था.
यहां से साफ हुआ कि वीडियो उत्तरकाशी में आई हालिया बाढ़ का नहीं है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी में आई हालिया बाढ़ की घटना 05 अगस्त 2025 को हुई थी.
इसके सिवा हमें यही वीडियो Indian Express के यूट्यूब चैनल पर मिली जिसमें इस घटना को हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ का बताया गया था.
Indian Express की इस रिपोर्ट के मुताबिक, "हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान थी तभी सोलन के नालागढ़ में चिकली नदी में 5 युवक फंस गए, उस दौरान वे सेल्फी लेने के लिए नदी में उतरे थे.
इसी दौरान नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया और उन्हें अपनी जान बचाने के लिए नदी के बीचोंबीच पत्थरों का सहारा लेना पड़ा. जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे रेस्क्यू में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे उन्हें बाहर निकाला जा सका."
इससे सम्बंधित कीवर्ड्स इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें उत्तराखंड पुलिस का यह X पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) भी मिली जिसमें इस भ्रामक दावे का खंडन किया गया था.
निष्कर्ष: हिमाचल प्रदेश के पुराने वीडियो को उत्तरकाशी में आई हालिया बाढ़ का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )