(चेतावनी : वायरल पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा और पोस्ट के साथ शेयर किए गए वीडियो में हिंसक दृश्य हैं)
सोशल मीडिया पर एक महिला को पीटते शख्स का वीडियो वायरल है. वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है. शेयर करने वाले इसे 'लव जिहाद' का मामला बता रहे हैं.
लव जिहाद (Love Jihad) दक्षिणपंथी समूहों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है. दक्षिणपंथी विचारधारा के एक तबके का मानना है कि मुस्लिम युवा हिंदू युवतियों का धर्मांतरण कराने के उद्देश्य से उन्हें प्रेम जाल में फंसाते हैं.
क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि मनोरंजन के लिए बनाया गया वीडियो है. वीडियो में दिख रहे एक्टर का नाम सुजीत पांडे है. सोशल मीडिया पर किए जा रहे सांप्रदायिक दावे सच नहीं हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो को की-फ्रेम में बांटकर गूगल लेंस के जरिए सर्च करने पर हमें यूट्यूब चैनल Sujeet Pandey पर अपलोड किया गया वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
इस वीडियो में 15 सेकंड पर एक डिसक्लेमर आता है, जिसमें लिखा है कि वीडियो सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर महिला के साथ मारपीट के स्क्रिप्टेड वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ असली घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )