उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttar Kashi) जिले में 5 अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोगों के बह जाने की आशंका है.
दावा: इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें कुछ शव सड़क किनारे रखे दिख रहे हैं. इस तस्वीर को उत्तरकाशी में हुए बाढ़ हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है.
मृतकों की वायरल तस्वीर उत्तरकाशी हादसे की नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुई सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की है.
3 अगस्त 2025 को गोंडा जिले में एक बोलेरो सरयू नहर में गिर गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए थे.
उत्तरकाशी पुलिस ने यह भी साफ किया है कि इस तस्वीर का धराली बाढ़ की घटना से कोई संबंध नहीं है.
इन रिपोर्ट्स में छपी जानकारी के मुताबिक गोंडा में 3 अगस्त 2025 की सुबह हुए हादसे में एक बोलेरो कार सरयू नहर में पलट गई थी. कार में सवार 11 लोगों की हादसे में मौत हो गई थी.
हमें उत्तरकाशी पुलिस के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर ) अकाउंट पर यह पोस्ट मिली जिसमें इन दावों को झूठा और गलत बताया गया था.
निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए सड़क हादसे की तस्वीरों को उत्तराखंड की बाढ़ में हुई मौतों का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.? )