ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics 2020 में हुई आतिशबाजी का बता, ताइवान का वीडियो वायरल

वीडियो ताइवान की सबसे ऊंची इमारत 'Taipei 101' से नए साल पर की गई आतिशबाजी का है

Published
story-hero-img
i
Aa
Aa
Small
Aa
Medium
Aa
Large

सोशल मीडिया पर 2:46 मिनट का आतिशबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को जापान में चल रहे Tokyo Olympic 2020 के उद्घाटन समारोह का बताकर शेयर किया जा रहा है. हालांकि, असल में ये वीडियो ताइवान की राजधानी ताइपेई में हुए नए साल के जश्न का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

चंडीगढ़ के एक रेडियो जॉकी ने वीडियो को टोक्यो ओलंपिक का बताकर शेयर किया. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को टोक्यो ओलंपिक का बताकर शेयर किया. ऐसे पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया 

इनविड टूल की मदद से वीडियो के की-फ्रेम्स को निकालकर हमने हर फ्रेम को रिवर्स सर्च किया. रिवर्स सर्च करने पर हमारे सामने #happynewyear #2021' और '#Taipei' जैसे कुछ इंस्टाग्राम ट्रेंड्स आए. जिनसे क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर ऐसे कीवर्ड सर्च करने शुरू किए.

हमें एक वीडियो मिला, इस वीडियो को ताइवान की सबसे ऊंची इमारत Taipei 101 से की गई आतिशबाजी का बताया गया है. ये आतिशबाजी नववर्ष (2021) के अवसर पर की गई थी.

यही वीडियो ताइवान की स्थानीय खबरें देने वाली न्यूज वेबसाइट Taiwan News पर भी 31 दिसंबर, 2020 को अपलोड किया गया था. 5 मिनट की इस आतिशबाजी में ताइवान के फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मान दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूट्यूब चैनलों पर Taipei 101 टॉवर से हुई इस भव्य आतिशबाजी का वीडियो अपलोड किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 टोक्यो में स्थित नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. जो Taipei 101 टॉवर से बिल्कुल भिन्न है.

अब हमने टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन के कुछ विजुअल्स खोजने शुरू किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गेटी इमेजेस पर हमें इस आयोजन की एक फोटो मिली. कैप्शन से पता चलता है कि ये 23 जुलाई, 2021 को हुए टोक्यो ओलंपिक के शुभारंभ के मौके पर हुई आतिशबाजी की फोटो है .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2020 में भी क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे फर्जी दावे की पड़ताल की है, जब 2015 के एक वीडियो को टोक्यो ओलंपिक में हुई आतिशबाजी का बताकर शेयर किया गया था.

मतलब साफ है - ताइवान में नए साल के जश्न के दौरान हुई आतिशबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह का बताकर शेयर किया जा रहा है.

Speaking truth to power requires allies like you.
Become a Member
Monthly
6-Monthly
Annual
Check Member Benefits
×
×